करसोग: प्रदेश भर में महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को राहत भरी खबर है. सरकार ने डिपुओं में जुलाई महीने से तेल का भाव कम कर दिया है. राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को अब 110 रुपए में सरसों का तेल मिलेगा. यही नहीं उचित मूल्य की दुकानों में पहली बार APL और BPL को एक रेट पर तेल दिया जाएगा. पहले एपीएल उपभोक्ताओं को सरसों का तेल 147 रुपए और बीपीएल परिवारों को 142 रुपए में सरसों का तेल मिलता था. वहीं, टैक्स पेयर को भी 115 रुपए में सरसों तेल मिलेगा.
37 रुपए कम हुआ सरसों तेल का भाव: राज्य में एपीएल परिवारों को 110 रुपए में तेल मिलेगा. ऐसे में इन परिवारों को अब 37 रुपए सस्ता तेल दिया जाएगा. इसी तरह से बीपीएल परिवारों को मिलने वाला सरसों तेल का भाव भी 32 रुपए कम हुआ है. इन परिवारों को भी 110 रुपए में ही तेल उपलब्ध होगा. वहीं सरकार ने आयकरदाताओं को भी राहत प्रदान की है. ऐसे उपभोक्ताओं को डिपुओं में 45 रुपए सस्ता तेल मिलेगा. यानी आयकरदाताओं को अब 115 रुपए तेल दिया जाएगा. इस प्रकार से सरकार ने सभी वर्गों के उपभोक्ताओं को राहत दी है.
हिमाचल प्रदेश में 19 लाख से अधिक कार्ड धारक: बता दें कि प्रदेश में कार्ड धारकों की संख्या 19 लाख से ज्यादा है. जिन्हें 5 हजार से अधिक उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. जुलाई माह में मिलने वाले सस्ते तेल का कोटा होल सेल गोदामों में पहुंच गया है. अब यही तेल डिपुओं में भी पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं, बाजार में सरसों के तेल का भाव 150 रुपए के करीब है. ऐसे में महंगा तेल खरीदने से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. प्रदेश सरकार डिपुओं के माध्यम से सस्ता राशन मुहैया कराने के लिए हर साल सब्सिडी पर करोड़ों रुपए वहन कर रही है.
ये भी पढ़ें- Tomato Price In Himachal: क्या और महंगा होगा टमाटर? 2821 रुपये प्रति क्रेट बिका शिमला के किसान का टमाटर