ETV Bharat / state

दो साल बाद हर्षोल्लास से मनाया गया मूल माहूंनाग का जन्मदिन, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु - mul Mahunag birthday celebrated in karsog

करसोग उपमंडल में मूल माहूंनाग का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया. कोरोना महामारी के कारण करीब दो साल बाद माहूंनाग का जन्मदिन मनाया गया. मूल माहूंनाग के बखारी में स्थित मुख्य मंदिर सहित 12 देवालय में लोग सुबह से ही नाग देवता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे थे. मंदिरों में देर शाम तक श्रद्धालुओं ने मूल माहूंनाग का आशीर्वाद लिया.

करसोग में हर्षोल्लास से मनाया गया मूल माहूंनाग का जन्मदिन
फोटो
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 7:27 PM IST

करसोग: करसोग उपमंडल में मूल माहूंनाग का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया. कोरोना महामारी के कारण करीब दो साल बाद माहूंनाग का जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन के शुभअवसर पर बाहरी राज्य सहित प्रदेश भर से श्रद्धालु नाग देवता का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.

यहां मूल माहूंनाग के बखारी में स्थित मुख्य मंदिर सहित 12 देवालय में लोग सुबह से ही नाग देवता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे थे. मंदिरों में देर शाम तक श्रद्धालुओं ने मूल माहूंनाग का आशीर्वाद लिया. प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए मेला ग्राउंड माहूंनाग में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी. ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े.

दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु दर्शन करने से साथ ही वापस लौट रहे थे, ताकि कोरोना महामारी के समय मंदिरों में अधिक भीड़ न जुटे. यहां मूल माहूंनाग ककनो में भी उनके जन्मदिन पर जिला के कई क्षेत्रों से लोग देवता का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इस मौके पर स्थानीय विधायक हीरालाल सहित बीडीओ भवनेश चड्डा ने भी नाग देवता का आशीर्वाद लिया. इसके बाद युवक मंडल नाग ककनो के प्रधान भीम सिंह ने विधायक को क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि यहां शलाणी व नाग ककनो से करसोग के लिए नियमित तौर पर बस सेवा की जरूरत है, इस बारे में स्थानीय जनता मुख्यमंत्री सहित परिवहन मंत्री से मिल चुकी है, लेकिन तीन सालों में दोनों ही रुटों पर बस सेवा आरंभ नहीं हुई है. इससे लोगों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का पैदल सफर तय कर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस दौरान लोगों ने मिडिल स्कूल जेड को मैट्रिक तक किए जाने की भी मांग की. विधायक हीरालाल ने बताया कि शलाणी से करसोग के लिए जल्दी ही बस सेवा शुरू की जाएगी. यह मामला परिवहन निगम के ध्यान लाया गया है.

ये भी पढ़ें- APPLE SEASON: सीधे बाजार तक होगी बागवानों की पहुंच, APMC निजी कंपनियों से कर रही करार

करसोग: करसोग उपमंडल में मूल माहूंनाग का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया. कोरोना महामारी के कारण करीब दो साल बाद माहूंनाग का जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन के शुभअवसर पर बाहरी राज्य सहित प्रदेश भर से श्रद्धालु नाग देवता का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.

यहां मूल माहूंनाग के बखारी में स्थित मुख्य मंदिर सहित 12 देवालय में लोग सुबह से ही नाग देवता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे थे. मंदिरों में देर शाम तक श्रद्धालुओं ने मूल माहूंनाग का आशीर्वाद लिया. प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए मेला ग्राउंड माहूंनाग में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी. ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े.

दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु दर्शन करने से साथ ही वापस लौट रहे थे, ताकि कोरोना महामारी के समय मंदिरों में अधिक भीड़ न जुटे. यहां मूल माहूंनाग ककनो में भी उनके जन्मदिन पर जिला के कई क्षेत्रों से लोग देवता का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इस मौके पर स्थानीय विधायक हीरालाल सहित बीडीओ भवनेश चड्डा ने भी नाग देवता का आशीर्वाद लिया. इसके बाद युवक मंडल नाग ककनो के प्रधान भीम सिंह ने विधायक को क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि यहां शलाणी व नाग ककनो से करसोग के लिए नियमित तौर पर बस सेवा की जरूरत है, इस बारे में स्थानीय जनता मुख्यमंत्री सहित परिवहन मंत्री से मिल चुकी है, लेकिन तीन सालों में दोनों ही रुटों पर बस सेवा आरंभ नहीं हुई है. इससे लोगों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का पैदल सफर तय कर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस दौरान लोगों ने मिडिल स्कूल जेड को मैट्रिक तक किए जाने की भी मांग की. विधायक हीरालाल ने बताया कि शलाणी से करसोग के लिए जल्दी ही बस सेवा शुरू की जाएगी. यह मामला परिवहन निगम के ध्यान लाया गया है.

ये भी पढ़ें- APPLE SEASON: सीधे बाजार तक होगी बागवानों की पहुंच, APMC निजी कंपनियों से कर रही करार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.