ETV Bharat / state

हिमाचल को मिले उठाऊ पेयजल व सिंचाई योजना के लिए अतिरिक्त धनराशि, सांसद रामस्वरूप ने लोकसभा में मामला उठाया मामला

देश को रोशन करने वाले हिमाचल को उठाऊ पेयजल व सिंचाई योजना देने का मामला सांसद रामस्वरूप शर्मा ने लोकसभा में उठाया है. सांसद ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से आग्रह किया है कि इसे लेकर अतिरिक्त धनराशि दी जानी चाहिए.

mandi mp demands in loksabha
रामस्वरूप शर्मा की लोकसभा में मांग
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 1:46 PM IST

मंडी: देश को रोशन करने वाले हिमाचल को उठाऊ पेयजल व सिंचाई योजना देने का मामला सांसद रामस्वरूप शर्मा ने लोकसभा में उठाया है. सांसद ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से आग्रह किया है कि इसे लेकर अतिरिक्त धनराशि दी जानी चाहिए.

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने लोकसभा में मामला उठाया कि हिमाचल प्रदेश में 11 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जाता है. साथ ही आने वाले समय में इतना ही और विद्युत उत्पादन करने में प्रदेश आगे बढ़ रहा है. इन जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के दौरान सुरंगें बनती है. इससे पहाड़ी क्षेत्र के तमाम जल स्त्रोत नदी नाले सूख जाते हैं, जिससे जमीन भी बंजर हो जाती है.

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है. प्रदेश का पानी, वनस्पति और शुद्ध वायु बहकर सीमांत प्रदेश को चली जाती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरे देश को रोशनी देता है और पहाड़ के लोग पानी के बिना प्यासे रह जाते हैं. उन्होंने जल शक्ति मंत्री भारत सरकार से आग्रह है कि हिमाचल प्रदेश को उठाऊ पेयजल योजना व उठाऊ सिंचाई योजना और छोटे-बड़े तालाबों के निर्माण के लिए अतिरिक्त धन राशि स्वीकृत करने की कृपा करें, ताकि दूरदराज पहाड़ के लोगों को उठाऊ पेयजल योजनाएं सिंचाई योजना के माध्यम से पानी उपलब्ध हो सकें.

सांसद ने कहा कि इसके जरिए प्रधानमंत्री का किसानों व बागवानों की आय को दोगुना करने का सपना भी साकार हो सकेगा. बता दें कि मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा लगातार लोकसभा में जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं. हिमाचल के लिए वह लगातार लोकसभा में पैरवी करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में 15 से आयोजित किया जायेगा जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला, राज्यपाल करेगे शुभारंभ

मंडी: देश को रोशन करने वाले हिमाचल को उठाऊ पेयजल व सिंचाई योजना देने का मामला सांसद रामस्वरूप शर्मा ने लोकसभा में उठाया है. सांसद ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से आग्रह किया है कि इसे लेकर अतिरिक्त धनराशि दी जानी चाहिए.

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने लोकसभा में मामला उठाया कि हिमाचल प्रदेश में 11 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जाता है. साथ ही आने वाले समय में इतना ही और विद्युत उत्पादन करने में प्रदेश आगे बढ़ रहा है. इन जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के दौरान सुरंगें बनती है. इससे पहाड़ी क्षेत्र के तमाम जल स्त्रोत नदी नाले सूख जाते हैं, जिससे जमीन भी बंजर हो जाती है.

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है. प्रदेश का पानी, वनस्पति और शुद्ध वायु बहकर सीमांत प्रदेश को चली जाती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरे देश को रोशनी देता है और पहाड़ के लोग पानी के बिना प्यासे रह जाते हैं. उन्होंने जल शक्ति मंत्री भारत सरकार से आग्रह है कि हिमाचल प्रदेश को उठाऊ पेयजल योजना व उठाऊ सिंचाई योजना और छोटे-बड़े तालाबों के निर्माण के लिए अतिरिक्त धन राशि स्वीकृत करने की कृपा करें, ताकि दूरदराज पहाड़ के लोगों को उठाऊ पेयजल योजनाएं सिंचाई योजना के माध्यम से पानी उपलब्ध हो सकें.

सांसद ने कहा कि इसके जरिए प्रधानमंत्री का किसानों व बागवानों की आय को दोगुना करने का सपना भी साकार हो सकेगा. बता दें कि मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा लगातार लोकसभा में जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं. हिमाचल के लिए वह लगातार लोकसभा में पैरवी करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में 15 से आयोजित किया जायेगा जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला, राज्यपाल करेगे शुभारंभ

Intro:मंडी। देश को रोशन करने वाले हिमाचल को उठाऊ पेयजल व सिंचाई योजना देने का मामला सांसद रामस्वरूप शर्मा ने लोकसभा में उठाया है। उन्होंने जल शक्ति मंत्री से आग्रह किया है कि इसे लेकर अतिरिक्त धनराशि दी जानी चाहिए।


Body:सांसद रामस्वरूप शर्मा ने लोकसभा में मामला उठाया कि हिमाचल प्रदेश में 11 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जाता है तथा आने वाले समय में इतना ही और विद्युत उत्पादन करने में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। जब इन जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण किया जाता है तो उस समय सुरंगें बनती है, उससे पहाड़ी क्षेत्र के तमाम जल स्त्रोत नदी नाले सूख जाते हैं। जिससे जमीन भी बंजर हो जाती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है। प्रदेश का पानी, वनस्पति व शुद्ध वायु बहकर सीमांत प्रदेश को चला जाता है। जबकि हिमाचल प्रदेश पूरे देश को रोशनी देता है और पहाड़ के लोग पानी के बिना प्यासे रह जाते हैं। उन्होंने जल शक्ति मंत्री भारत सरकार से आग्रह है कि हिमाचल प्रदेश को उठाऊ पेयजल योजना व उठाऊ सिंचाई योजना तथा छोटे-बड़े तालाबों के निर्माण के लिए अतिरिक्त धन राशि स्वीकृत करने की कृपा करें ताकि दूरदराज पहाड़ के लोगों को उठाऊ पेयजल योजनाएं सिंचाई योजना के माध्यम से पानी उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि इसके जरिए प्रधानमंत्री का किसानों व बागवानों की आय को दोगुना करने का सपना भी साकार हो सकेगा।


Conclusion:बता दें कि मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा लगातार लोकसभा में जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं। हिमाचल के लिए वह लगातार लोकसभा में पैरवी करते हुए नजर आ रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.