मंडीः सासंद रामस्वरूप शर्मा को गृह मंत्रालय ने राजभाषा कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है. 20 यह सदस्यीय कमेटी गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में काम करेगी. गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से इस बारे में नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने राजभाषा कमेटी का सदस्य नियुक्त होने पर गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि कानूनी उपबंधों का अनुपालन और सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा संबंधी संवेधानिक विभाग की स्थापना की गई है.
यह विभाग संघ के सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए हिंदी शिक्षण योजना और पत्र-पत्रिकाओं से संबंधित अन्य साहित्य के प्रकाशन सहित संघ की राजभाषा के रूप में हिंदी को बढ़ावा दिया जाएगा. यह कमेटी देशभर के राज्यों का दौरा कर वहां राजभाषा के कामकाज की समीक्षा करेगी.