करसोग: मंडी लोकसभा की सांसद प्रतिभा सिंह रविवार को दो दिवसीय दौरे पर करसोग पहुंची. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने हिमाचल की अनदेखी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे प्रहार किए. प्रतिभा सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते हैं, लेकिन प्रदेश को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आर्थिक पैकेज देना तो दूर मोदी ने लोगों के प्रति सहानुभूति के दो शब्द तक नहीं बोले हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बरसात में मूसलधार बारिश होने से भारी त्रासदी हुई है. प्रधानमत्री ने अभी तक मदद का हाथ नहीं बढ़ाया है. बता दें, प्रतिभा सिंह ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों पोखी, सेरी कटांडा,महोग,गवालपुर आदि क्षेत्रों का दौरा कर प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान व राहत कार्यो का जायजा लिया.
दरअसल, प्रतिभा सिंह ने कहा कि इससे पहले उतरखंड में त्रासदी हुई थी, प्रधानमंत्री ने बिना देरी किए राहत पैकेज जारी किया था. इसी तरह से अन्य प्रदेशों में भी आपदा आने पर केंद्र की तरफ से मदद दी गई थी, लेकिन दुख की बात है कि हिमाचल में मानसून सीजन में सैंकड़ों लोगों की जान चली जाने और हजारों करोड़ का नुकसान होने पर भी प्रधानमंत्री क्यों नहीं आर्थिक तौर पर कोई मदद कर रहे हैं?
'विभागों को उपलब्ध कराई जाएगी धन राशि': प्रतिभा सिंह ने करसोग में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए प्रभावित लोगों की पीड़ा को जाना. पोखी गांव में प्रतिभा सिंह ने कहा कि सांसद होने के नाते खुद लोगों का दुख दर्द को जानने के लिए क्षेत्र के दौरे पर हूं, ताकि लोगों की हर संभव सहायता की जा सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश को आपदा से बाहर निकलने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं. आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मूलभूत ढांचे को प्राथमिकता के आधार पर फिर से तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीसी और एसडीएम के माध्यम से विभागों को जल्द धन राशि उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि करसोग में सड़कों की मरम्मत किए जाने के साथ पेयजल योजनाओं को सुचारू रूप से चलाया जा सके.
'बेटी की शादी में मदद करेगी सांसद': प्रतिभा सिंह ने उपमंडल के पुन्नी गांव में बादल फटने की घटना से प्रभावित लोगों का दुःख दर्द साझा किया. इस दौरान उन्होंने नाले में आई बाढ़ से बह जाने से गांव की एक महिला नेसरी देवी की मौत पर दुख जताया. प्रतिभा सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया की मृतक नेसरी देवी की बेटी की शादी का खर्चा बहन करने में प्रभावित परिवार की मदद की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को पुन्नी गांव को जाने वाले सड़क मार्ग और गांव के लोकल रास्तों की मरम्मत करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: रिज पर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा को लेकर प्रतिभा सिंह का जयराम ठाकुर को जवाब, मोदी सरकार पर भी साधा निशाना