ETV Bharat / state

मंडी जिले में 10 विधानसभा सीट, जानिए किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता

जिला मंडी के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 8,58,646 मतदाता 12 नवंबर 2022 को प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए अपने मत का प्रयोग करेंगे. आंकड़ों के अनुसार मंडी जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. जिले में 4,24,567 महिला और 4,22,215 पुरुष मतदाता हैं. (858646 voters in Mandi district) (Female Voters are more than Men in Mandi) (Himachal Assembly Election 2022)

Female Voters are more than Men in Mandi
मंडी जिले में 858646 मतदाता.
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 7:55 AM IST

मंडी: 12 नवंबर 2022 को प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए जिला मंडी के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 8,58,646 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंडी जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. जिले में 4,24,567 महिला और 4,22,215 पुरुष मतदाता हैं. वहीं, 11,864 सर्विस वोटरों की संख्या है. सबसे अधिक मतदाताओं वाले विधानसभा की बात की जाए तो जोगिंदर नगर में 98,676 कुल मतदाता हैं. (858646 voters in Mandi district)

वहीं, करसोग में 76 हजार 295 सबसे कम मतदाताओं की संख्या है. इसके अलावा जोगिंदर नगर में अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मुकाबले पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या भी अधिक है. सबसे कम महिला मतदाताओं वाला करसोग विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें 37,642 महिला मतदाता हैं. वहीं, मंडी सदर में 37,359 सबसे कम पुरुष मतदाता हैं. (Female Voters are more than Men in Mandi)

Female Voters are more than Men in Mandi
मंडी जिले में 858646 मतदाता.

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या- करसोग विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. यहां पर 76,295 कुल मतदाता हैं. जिनमें 38,653 पुरुष व 37,642 महिला मतदाता हैं. सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां पर 82,811 कुल मतदाता हैं. जिनमें 41,521 पुरुष और 41,290 महिला मतदाता शामिल हैं. (Himachal Assembly Election 2022)

जिले की नाचन विधानसभा सीट भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां पर 43,351 पुरुष व 43,906 महिला मतदाता हैं. कुल मिलाकर बात की जाए तो यहां पर 87,257 कुल वोटरों की संख्या है. सराज विधानसभा क्षेत्र में 83,775 कुल मतदाता हैं. जिनमें 48,150 पुरुष व 40,625 महिला मतदाता हैं. द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 45,566 पुरुष व 44,562 महिला मतदाता हैं. (Female Voters are more than Men in Mandi)

यानी द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 90,128 कुल मतदाता हैं. जोगिंदर नगर की बात की जाए तो यहां पर कुल वोटरों की संख्या 98 हजार 676 है जिनमें 48 हजार 766 पुरुष व 49,910 महिला मतदाता हैं. वहीं, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 39,783 पुरुष व 40,939 महिला मतदाता है, कुल मिलाकर यहां पर 80,722 कुल वोटर हैं. मंडी सदर में 76,321 कुल मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे, जिनमें 37,359 पुरुष और 38,962 महिला मतदाता है. (voters in Mandi district)

बल्ह विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर कुल 80,165 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे. जिनमें 39,479 पुरुष व 40,687 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं, सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 44,587 पुरुष और 46,045 महिला मतदाता हैं. कुल मिलाकर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 90,732 वोटर 12 नवंबर को मतदान करेंगे. (858646 voters in Mandi district)

ये भी पढ़ें: शिमला शहरी सीट पर कम हुए मतदाता, इस बार 48,279 वोटर्स ही करेंगे मत का प्रयोग

मंडी: 12 नवंबर 2022 को प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए जिला मंडी के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 8,58,646 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंडी जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. जिले में 4,24,567 महिला और 4,22,215 पुरुष मतदाता हैं. वहीं, 11,864 सर्विस वोटरों की संख्या है. सबसे अधिक मतदाताओं वाले विधानसभा की बात की जाए तो जोगिंदर नगर में 98,676 कुल मतदाता हैं. (858646 voters in Mandi district)

वहीं, करसोग में 76 हजार 295 सबसे कम मतदाताओं की संख्या है. इसके अलावा जोगिंदर नगर में अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मुकाबले पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या भी अधिक है. सबसे कम महिला मतदाताओं वाला करसोग विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें 37,642 महिला मतदाता हैं. वहीं, मंडी सदर में 37,359 सबसे कम पुरुष मतदाता हैं. (Female Voters are more than Men in Mandi)

Female Voters are more than Men in Mandi
मंडी जिले में 858646 मतदाता.

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या- करसोग विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. यहां पर 76,295 कुल मतदाता हैं. जिनमें 38,653 पुरुष व 37,642 महिला मतदाता हैं. सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां पर 82,811 कुल मतदाता हैं. जिनमें 41,521 पुरुष और 41,290 महिला मतदाता शामिल हैं. (Himachal Assembly Election 2022)

जिले की नाचन विधानसभा सीट भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां पर 43,351 पुरुष व 43,906 महिला मतदाता हैं. कुल मिलाकर बात की जाए तो यहां पर 87,257 कुल वोटरों की संख्या है. सराज विधानसभा क्षेत्र में 83,775 कुल मतदाता हैं. जिनमें 48,150 पुरुष व 40,625 महिला मतदाता हैं. द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 45,566 पुरुष व 44,562 महिला मतदाता हैं. (Female Voters are more than Men in Mandi)

यानी द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 90,128 कुल मतदाता हैं. जोगिंदर नगर की बात की जाए तो यहां पर कुल वोटरों की संख्या 98 हजार 676 है जिनमें 48 हजार 766 पुरुष व 49,910 महिला मतदाता हैं. वहीं, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 39,783 पुरुष व 40,939 महिला मतदाता है, कुल मिलाकर यहां पर 80,722 कुल वोटर हैं. मंडी सदर में 76,321 कुल मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे, जिनमें 37,359 पुरुष और 38,962 महिला मतदाता है. (voters in Mandi district)

बल्ह विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर कुल 80,165 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे. जिनमें 39,479 पुरुष व 40,687 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं, सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 44,587 पुरुष और 46,045 महिला मतदाता हैं. कुल मिलाकर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 90,732 वोटर 12 नवंबर को मतदान करेंगे. (858646 voters in Mandi district)

ये भी पढ़ें: शिमला शहरी सीट पर कम हुए मतदाता, इस बार 48,279 वोटर्स ही करेंगे मत का प्रयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.