ETV Bharat / state

मंडी: पिछले 3 वर्षों में 800 से अधिक बच्चे हुए कुपोषण मुक्त, इस एप्लीकेशन से रखें बच्चों के पोषण का ध्यान - Nutrition calculator App

केंद्रीय मंत्रालय द्वारा कुपोषण से लड़ने के लिए चलाए गए पोषण अभियान (Poshan Abhiyaan in Mandi) का असर देखने को मिल रहा है. अभियान के तहत मंडी जिले में पिछले 3 वर्षों में 800 से अधिक बच्चे कुपोषण मुक्त हुए हैं. पढे़ं पूरी खबर...

Poshan Abhiyaan in Mandi
Poshan Abhiyaan in Mandi
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 7:12 PM IST

पोषण अभियान दिखा रहा असर.

मंडी: बेहतर पोषण प्राप्त करना सभी का अधिकार है. इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, ताकि महिलाओं और बच्चों में कुपोषण को खत्म किया जा सके. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कुपोषण से लड़ने के लिए मार्च 2018 में पोषण अभियान (Poshan Abhiyaan in Mandi) की शुरुआत की गई थी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बात की जाए तो शून्य से 6 वर्ष के 76 हजार से अधिक बच्चे पोषण अभियान के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं. वहीं, इस योजना में 13 हजार 30 धात्री व गर्भवती महिलाएं लाभार्थी हैं.

जिले में 3004 आंगनबाड़ी केंद्र भी पोषण अभियान के तहत चलाए जा रहे हैं. सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल व चार प्रकार के ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस दी गई हैं. ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के वजन व उनकी लंबाई को पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन के माध्यम से मापते हैं. यह एप्लीकेशन बच्चों के अंदर कुपोषण की पूरी जानकारी देता है. इसी एप्लीकेशन के माध्यम से बच्चों की पूरी जानकारी आंगनबाड़ी से विभाग तक पहुंचती है.

वहीं, जनता पोषण केलकुलेटर एप्लीकेशन (Nutrition calculator App) के माध्यम से घर में ही बच्चों में कुपोषण की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं. पोषण अभियान जिला समन्वयक रजनीश शर्मा ने बताया कि पोषण अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हर महीने की 1 से 15 तारीख तक सामुदायिक गतिविधियां भी की जाती है. इन सामुदायिक गतिविधियों में पोषण से संबंधित जानकारी सभी को मुहैया करवाई जाती है.

उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों में 800 से ज्यादा बच्चों को अभी तक कुपोषण से पोषित श्रेणी में लाया गया है. वहीं, अब जिला प्रशासन व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से कुपोषित बच्चों को जोनल अस्पताल मंडी के एनआरसी में भर्ती किया जाता है. यहां इन बच्चों की निशुल्क जांच की जाती है. वहीं, बच्चों को पोषाहार युक्त भोजन प्रदान करने के लिए उनकी थाली में पत्तेदार सब्जियों की मात्रा भी बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: मंगवाया लैपटॉप और घर पहुंच गए घुंघरू, बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक

पोषण अभियान दिखा रहा असर.

मंडी: बेहतर पोषण प्राप्त करना सभी का अधिकार है. इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, ताकि महिलाओं और बच्चों में कुपोषण को खत्म किया जा सके. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कुपोषण से लड़ने के लिए मार्च 2018 में पोषण अभियान (Poshan Abhiyaan in Mandi) की शुरुआत की गई थी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बात की जाए तो शून्य से 6 वर्ष के 76 हजार से अधिक बच्चे पोषण अभियान के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं. वहीं, इस योजना में 13 हजार 30 धात्री व गर्भवती महिलाएं लाभार्थी हैं.

जिले में 3004 आंगनबाड़ी केंद्र भी पोषण अभियान के तहत चलाए जा रहे हैं. सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल व चार प्रकार के ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस दी गई हैं. ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के वजन व उनकी लंबाई को पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन के माध्यम से मापते हैं. यह एप्लीकेशन बच्चों के अंदर कुपोषण की पूरी जानकारी देता है. इसी एप्लीकेशन के माध्यम से बच्चों की पूरी जानकारी आंगनबाड़ी से विभाग तक पहुंचती है.

वहीं, जनता पोषण केलकुलेटर एप्लीकेशन (Nutrition calculator App) के माध्यम से घर में ही बच्चों में कुपोषण की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं. पोषण अभियान जिला समन्वयक रजनीश शर्मा ने बताया कि पोषण अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हर महीने की 1 से 15 तारीख तक सामुदायिक गतिविधियां भी की जाती है. इन सामुदायिक गतिविधियों में पोषण से संबंधित जानकारी सभी को मुहैया करवाई जाती है.

उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों में 800 से ज्यादा बच्चों को अभी तक कुपोषण से पोषित श्रेणी में लाया गया है. वहीं, अब जिला प्रशासन व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से कुपोषित बच्चों को जोनल अस्पताल मंडी के एनआरसी में भर्ती किया जाता है. यहां इन बच्चों की निशुल्क जांच की जाती है. वहीं, बच्चों को पोषाहार युक्त भोजन प्रदान करने के लिए उनकी थाली में पत्तेदार सब्जियों की मात्रा भी बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: मंगवाया लैपटॉप और घर पहुंच गए घुंघरू, बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.