सुदंनगरः विधानसभा क्षेत्र सुदंनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने गुरुवार को टिहरी पंचायत में 11 लाख 55 हजार की सौर सिंचाई योजना का उद्घाटन किया. यह योजना सरकार के जल से कृषि को बल्ह कार्यक्रम के तहत तैयार की गई है. इस योजना से टिहरी पंचायत के लोगों को फायदा होगा.
इस अवसर पर राकेश जम्वाल ने कहा कि भू-संरक्षण अनुभाग सुंदरनगर ने इस वर्ष सौर सिंचाई योजना पर लगभग 70 लाख अनुदान राशि के रूप में प्रदान की है. साथ ही आने वाले समय में भी विभिन्न स्थानों का चयन करके नए सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इससे लोगों को अपनी जमीन में सिंचाई की सुविधा मिलगी और इस योजना से आमदनी भी बढ़ेगी. इसके अलावा जल शक्ति विभाग की ओर से जल शक्ति मिशन के तहत साढ़े छह करोड़ रुपये चौमुखा चुरड योजना भी स्वीकृत हुई है.
इस योजना का कार्य भी शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा. इस योजना से टिहरी, चमुखा, चुरड, सलवाना, समौन, बरतो, बायला, जामबला और बरोटी पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः शिवरात्रि स्पेशल: मंडी में महाशिवरात्रि की धूम