ETV Bharat / state

CHC बलद्वाड़ा को अल्ट्रासाउंड मशीन देने का विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने दिया आश्वासन - स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा न्यूज

विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा को अल्ट्रासाउंड मशीन देने का आश्वासन दिया है. इस बात की पुष्टि करते हुए बीएमओ केके शर्मा ने कहा कि आरकेएस की बैठक में विधायक को इस बारे में प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर उन्होंने मशीन उपलब्ध करवाने के लिए हामी भरी है. क्षेत्र की 18 पंचायतों की जनता को अल्ट्रासाउंड मशीन न होने से हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है.

CHC baldwara
CHC baldwara
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 3:31 PM IST

सरकाघाट/मंडी: बलद्वाड़ा क्षेत्र की जनता के लिए एक राहत भरी खबर है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा को अल्ट्रासाउंड मशीन की सौगात मिल सकती है. रोगी कल्याण समिति की बैठक के दौरान इस बात की हामी स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने भरी है. विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने आश्वासन दिया है कि वह यहां पर मशीन उपलब्ध करवाएंगे, ताकि इस क्षेत्र की जनता को दूर-दूर ‌अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़े.

बता दें कि बलद्वाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा आज तक उपलब्ध नहीं है. क्षेत्र की 18 पंचायतों की जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सरकाघाट अस्पताल के कई बार चक्कर काटने के बाद भी मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता और मजबूरन लोगों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है. कई लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर भी जाना पड़ता है.

क्षेत्र के लोगों की इस समस्या को समझते हुए विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कहा है कि बलद्वाड़ा सीएचसी में वह अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवाएंगे. इस बात की पुष्टि करते हुए बीएमओ केके शर्मा ने कहा कि आरकेएस की बैठक में विधायक को इस बारे में प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर उन्होंने मशीन उपलब्ध करवाने के लिए हामी भरी है.

हालांकि कुछ दिन पहले आरकेएस सीएचसी बलद्वाड़ा की बैठक समिति के अध्यक्ष एसडीएम सरकाघाट की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में स्थानीय विधायक विशेश अ‌तिथि के तौर पर मौजूद थे. इस बैठक में सीएचसी की कई जरूरतों, मांगों और समस्याओं पर मंथन किया गया था. इस दौरान समिति ने विधायक को प्रस्ताव दिया गया कि यहां पर अल्ट्रासाउंड मशीन की बहुत जरूरत है. इस पर विधायक ने मशीन जल्द यहां लगाने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: पहले परिवार ने फैसला लिया तो अंजाम भुगता, अब जनता करेगी हमारा फैसला: अनिल शर्मा

सरकाघाट/मंडी: बलद्वाड़ा क्षेत्र की जनता के लिए एक राहत भरी खबर है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा को अल्ट्रासाउंड मशीन की सौगात मिल सकती है. रोगी कल्याण समिति की बैठक के दौरान इस बात की हामी स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने भरी है. विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने आश्वासन दिया है कि वह यहां पर मशीन उपलब्ध करवाएंगे, ताकि इस क्षेत्र की जनता को दूर-दूर ‌अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़े.

बता दें कि बलद्वाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा आज तक उपलब्ध नहीं है. क्षेत्र की 18 पंचायतों की जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सरकाघाट अस्पताल के कई बार चक्कर काटने के बाद भी मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता और मजबूरन लोगों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है. कई लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर भी जाना पड़ता है.

क्षेत्र के लोगों की इस समस्या को समझते हुए विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कहा है कि बलद्वाड़ा सीएचसी में वह अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवाएंगे. इस बात की पुष्टि करते हुए बीएमओ केके शर्मा ने कहा कि आरकेएस की बैठक में विधायक को इस बारे में प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर उन्होंने मशीन उपलब्ध करवाने के लिए हामी भरी है.

हालांकि कुछ दिन पहले आरकेएस सीएचसी बलद्वाड़ा की बैठक समिति के अध्यक्ष एसडीएम सरकाघाट की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में स्थानीय विधायक विशेश अ‌तिथि के तौर पर मौजूद थे. इस बैठक में सीएचसी की कई जरूरतों, मांगों और समस्याओं पर मंथन किया गया था. इस दौरान समिति ने विधायक को प्रस्ताव दिया गया कि यहां पर अल्ट्रासाउंड मशीन की बहुत जरूरत है. इस पर विधायक ने मशीन जल्द यहां लगाने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: पहले परिवार ने फैसला लिया तो अंजाम भुगता, अब जनता करेगी हमारा फैसला: अनिल शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.