ETV Bharat / state

सायर उत्सव के लिए नई फसलों से सजे हिमाचल के बाजार, मंडी में लोकल छुट्टी घोषित - sair worship of crops

प्रदेश में इन दिनों सायर उत्सव की धूम है. सभी जिलों में अलग-अलग तरीकों से मनाए जाने वाले सायर उत्सव के प्रति प्रदेश वासियों में खासा उत्साह दिख रहा है. इस साल सायल उत्सव 17 सितंबर को मनाया जाना है. सायर उत्सव के लिए प्रदेश भर में विशेष तैयारियां की जा रही है.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 1:43 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 3:36 PM IST

मंडी: जिला मंडी में सायर उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है. जिला में सायर उत्सव के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है. सायर त्योहार पर लोगों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस पूजा में नई फसलें प्रयोग में लाई जाती है. सायर पूजा में अखरोट, धान, मक्की, खट्टा और पेठू विशेष तौर पर प्रयोग में लाए जाते हैं. ये सामान गांव की महिलाओं द्वारा बाजार में पहुंचाया जाता है.

नई फसलों के पूजन के लिए मंडी के बाजार नई फसलों से सज चुके हैं. अखरोट, धान, मक्की, खट्टा और पेठू खरीदने के लिए बाजारों में लोगों की खूब भीड़ उमड़ चुकी है. सायर उत्सव में अखरोट का विशेष महत्व रहता है. अखरोट के साथ खेलने के अलावा इसकी पूजा भी की जाती है. बाजार में अखरोट के दाम 200 से लेकर 700 रुपये सैकड़ा है.

market decorated for sair
डिजाइन फोटो.

स्थानीय निवासी इंद्रदेव ने बताया कि सायर का त्योहार मंडी जिला में हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की कहावत है कि जब बरसात का मौसम समाप्त हो जाता है. फसलों और मनुष्य को किसी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं होता है तो इस त्योहार को मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि सायर के दिन लोग एक दूसरे को अखरोट देते हैं और बच्चे मिलकर अखरोट का खेल खेलते हैं.

वीडियो.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सायर उत्सव के उपलक्ष्य पर 17 सितंबर को मंडी जिला में स्थानीय अवकाश घोषित किया है. डीसी ने हिमाचल प्रदेश सरकार सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में सायर उत्सव पर मंगलवार को स्थानीय छुट्टी घोषित की है. उन्होंने सभी को सायर उत्सव की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.

मंडी: जिला मंडी में सायर उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है. जिला में सायर उत्सव के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है. सायर त्योहार पर लोगों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस पूजा में नई फसलें प्रयोग में लाई जाती है. सायर पूजा में अखरोट, धान, मक्की, खट्टा और पेठू विशेष तौर पर प्रयोग में लाए जाते हैं. ये सामान गांव की महिलाओं द्वारा बाजार में पहुंचाया जाता है.

नई फसलों के पूजन के लिए मंडी के बाजार नई फसलों से सज चुके हैं. अखरोट, धान, मक्की, खट्टा और पेठू खरीदने के लिए बाजारों में लोगों की खूब भीड़ उमड़ चुकी है. सायर उत्सव में अखरोट का विशेष महत्व रहता है. अखरोट के साथ खेलने के अलावा इसकी पूजा भी की जाती है. बाजार में अखरोट के दाम 200 से लेकर 700 रुपये सैकड़ा है.

market decorated for sair
डिजाइन फोटो.

स्थानीय निवासी इंद्रदेव ने बताया कि सायर का त्योहार मंडी जिला में हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की कहावत है कि जब बरसात का मौसम समाप्त हो जाता है. फसलों और मनुष्य को किसी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं होता है तो इस त्योहार को मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि सायर के दिन लोग एक दूसरे को अखरोट देते हैं और बच्चे मिलकर अखरोट का खेल खेलते हैं.

वीडियो.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सायर उत्सव के उपलक्ष्य पर 17 सितंबर को मंडी जिला में स्थानीय अवकाश घोषित किया है. डीसी ने हिमाचल प्रदेश सरकार सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में सायर उत्सव पर मंगलवार को स्थानीय छुट्टी घोषित की है. उन्होंने सभी को सायर उत्सव की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.

Intro:मंडी। मंडी जिला में सायर त्योहार की धूम है। हिमाचल में सायर उत्सव विशेष तौर पर मंडी जिला में मनाया जाता है। सायर उत्सव के लिए विशेष तैयारियां की जाती है। यह त्योहार मंगलवार को मंडी जिला में मनाया जाएगा।
Body:सायर त्योहार पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है। जिसके लिए इन दिनों मंडी के बाजार अखरोट, धान मक्खी, खट्टा ,पेठू इत्यादि से सज चुका है। गांव से विशेष तौर पर यह सामान लेकर महिलाएं बाजार पहुंची हैं। इन सभी चीजों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है क्योंकि मंगलवार को सुबह इन सभी चीजों का पूजन किया जाएगा। सायर उत्सव में अखरोट का विशेष महत्व रहता है। अखरोट के साथ खेलने के अलावा इसकी पूजा भी की जाटी है। मंडी जिला के अलग अलग जगहों में यह उत्सव अलग अलग तरीके से मनाया जाता है। सायर उत्सव के लिए बाजार में अखरोट भी पहुंच गए हैं। अखरोट के दाम 200 से लेकर 700 सैकड़ा है। अच्छी क्वालिटी का अखरोट 700 सैकड़ा बिक रहा है। स्थानीय इंद्रदेव ने बताया कि सायर का त्योहार मंडी जिला में हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की कहावत है कि जब बरसात का मौसम समाप्त हो जाता है और फसलों और मनुष्य को किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं होता है तो इस त्योहार को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सायर के दिन लोग एक दूसरे को ध्रुव और अखरोट देते हैं और एक दूसरे के गले मिलते हैं। इस तरह से इस त्यौहार को मनाया जाता है और बच्चे मिलकर अखरोट का खेल खेलते हैं।

बाइट--- इंद्रदेव स्थानीय निवासी
Conclusion:
----
मंडी में 17 सितंबर को सायर की लोकल छुट्टी

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने सायर उत्सव के उपलक्ष्य पर 17 सितंबर को मंडी जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। डीसी ने हिमाचल प्रदेश सरकार सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में सायर उत्सव पर 17 सितंबर मंगलवार को लोकल छुट्टी घोषित की है। उन्होंने सभी को सायर उत्सव की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
Last Updated : Sep 16, 2019, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.