मंडी: उपमंडल धर्मपुर के मंडप उपतहसील के चौकी गांव का एक युवक मनोज कुमार पुत्र दुनीचंद आयु 26 वर्ष सितम्बर 2019 में रोजी-रोटी की तलाश में सऊदी अरब गया था. लॉकडाउन के कारण वह स्वदेश नहीं आ सका.
वह सऊदी अरब में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर केंद्र और प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है. युवक सउदी अरब के रियाद में एक निजी रेस्टोरेंट में काम करता है.
ऐसे में युवक के पिता दुनीचंद ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके बेटे को सऊदी अरब में बीमारी की हालत में अच्छी सुविधा दिलाने की अपील कि है. वहीं, पिता ने आग्रह किया है कि अगर हो सके तो सरकार उसे घर लाने का कोई प्रबंध करे.
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक को अस्पताल से घर भेज दिया है. वह वहां पर एक कमरे में बंद है और उसे खाने की दिक्कत आ रही है. हालांकि युवक के दोस्तों ने उसकी मदद की थी, लेकिन बीते दो दिन से उसे पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है.
युवक ने बताया कि वह कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहा था. इस दौरान डॉक्टरों ने उसे ये कहकर वापस भेज दिया कि वह ठीक हो जाएगा. उसने ई-मेल और फोन के जरिये भी भारतीय एंबेसी से संपर्क साधने की कोशिश की थी लेकिन वहां किसी ने फोन नहीं उठाया.