मंडीः कोरोना कर्फ्यू व लॉकडाउन के चलते बहुत से गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इसको लेकर मंगलवार को जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गरीब व जरूरतमंद परिवारों को 50 राशन किट वितरित की.
युवा कांग्रेस ने अभी तक 150 परिवारों को किया राशन वितरित
जिला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण ठाकुर ने बताया कि युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह की ओर से यह राशन किट मुहैया करवाई गई है. उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से अभी तक 150 परिवारों को राशन वितरित किया गया है और सभी कार्यकर्ता कोरोना के इस काल में जनता के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए सोशल मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और इन नंबरों पर फोन आने पर जरूरतमंद परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है. तरुण ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कोविड के में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और वहां पर भी लोगों को फूड पैकेट पहुंचाने की सेवा में जुटे हैं.
युवा कांग्रेस ने पूरे शहर को किया सैनिटाइज
वहीं, तरुण ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों युवा कांग्रेस ने पूरे शहर को सैनिटाइज किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला के उन सभी इलाकों को सैनिटाइज किया जाएगा. जहां पर कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- हमीरपुर: बुजुर्ग महिला ने बेटे पर लगाए मारपीट के आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार