ETV Bharat / state

रेप के आरोपी ने की आत्महत्या, अब शिकायत करने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला - मंडी न्यूज

Mandi Suicide Case: मंडी जिले के तहत जंजैहली क्षेत्र में रेप के आरोपी युवक ने आत्महत्या कर ली. अब मृतक के भाई ने रेप का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ मंडी पुलिस में मामला दर्ज करवाया और उसके भाई को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया.

Mandi Suicide Case
मंडी सुसाइड केस
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 6:32 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 8:59 AM IST

मंडी: जिला मंडी में बीते माह जिस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने महिला की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज किया था, उसने बुधवार को आत्महत्या कर ली. अब मृतक के भाई ने रेप का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ ही आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला मंडी पुलिस में दर्ज करवा दिया है. मामला मंडी जिले के उपमंडल सराज के जंजैहली का है.

मंडी पुलिस को दी शिकायत में मृतक के छोटे भाई ने उसके भाई और महिला के आपस में संबंध होने की बात कही है. मृतक के भाई ने मंडी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई और रेप का आरोप लगाने वाली महिला तीन-चार वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे. दोनों काफी समय से शिमला और बालीचौकी में किराए के मकान में साथ रहते थे. शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त महिला बार-बार उसके भाई को तंग किया करती थी. दोनों में पहले भी कई बार झगड़े हुए और फिर समझौते भी हो गए थे, लेकिन इस बार झगड़ा इतना बढ़ गया कि उक्त महिला ने उसके भाई के खिलाफ रेप का आरोप लगा दिया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले महीने ही उक्त महिला ने उसके भाई के खिलाफ जंजैहली पुलिस थाना में रेप का मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद से ही उसका भाई मानसिक रूप से परेशान रह रहा था. इसी बात से तंग आकर उसके भाई ने आत्महत्या कर ली और अपनी जीवनलीला ही खत्म कर ली. मृतक के छोटे भाई ने मंडी पुलिस से महिला के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने मामला की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें: ससुराल में दामाद की जलने से मौत मामले में नया खुलासा, मृतक के पर्स से मिला लेटर, पत्नी पर परेशान करने का आरोप

मंडी: जिला मंडी में बीते माह जिस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने महिला की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज किया था, उसने बुधवार को आत्महत्या कर ली. अब मृतक के भाई ने रेप का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ ही आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला मंडी पुलिस में दर्ज करवा दिया है. मामला मंडी जिले के उपमंडल सराज के जंजैहली का है.

मंडी पुलिस को दी शिकायत में मृतक के छोटे भाई ने उसके भाई और महिला के आपस में संबंध होने की बात कही है. मृतक के भाई ने मंडी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई और रेप का आरोप लगाने वाली महिला तीन-चार वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे. दोनों काफी समय से शिमला और बालीचौकी में किराए के मकान में साथ रहते थे. शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त महिला बार-बार उसके भाई को तंग किया करती थी. दोनों में पहले भी कई बार झगड़े हुए और फिर समझौते भी हो गए थे, लेकिन इस बार झगड़ा इतना बढ़ गया कि उक्त महिला ने उसके भाई के खिलाफ रेप का आरोप लगा दिया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले महीने ही उक्त महिला ने उसके भाई के खिलाफ जंजैहली पुलिस थाना में रेप का मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद से ही उसका भाई मानसिक रूप से परेशान रह रहा था. इसी बात से तंग आकर उसके भाई ने आत्महत्या कर ली और अपनी जीवनलीला ही खत्म कर ली. मृतक के छोटे भाई ने मंडी पुलिस से महिला के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने मामला की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें: ससुराल में दामाद की जलने से मौत मामले में नया खुलासा, मृतक के पर्स से मिला लेटर, पत्नी पर परेशान करने का आरोप

Last Updated : Nov 17, 2023, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.