मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के बीचों बीच बाल स्कूल के पास बनी सड़क एक बार फिर सें धंसना शुरू हो गई है. पिछले दो सालों से यहा पर बहुमंजला पार्किंग का काम चल रहा है, जिसके चलते यहां लगातार बड़ी-बड़ी मशीनों से खुदाई की जा रही है. खुदाई के कारण डंगा नीचे से खोखला हो गया है और जरा सी बारिश होने पर सड़क फिर से भरभराकर गिर पड़ी. करीब 4 माह पूर्व भी यहां से दीवार और सड़क का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया था, जिसके बाद संबधित ठकेदार को विभाग ने डंगा लगाने के लिए दो माह समय दिया था.
संबधित ठेकेदार ने बिना डंगा लगाए सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी और यहां पर लगातार काम जारी रखा. वीरवार सुबह एक बार फिर से सड़क का हिस्सा और डंगा गिरना शुरू हुआ तो एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर मौके पर पहुंचे और स्थिती का जायजा लिया. एसडीएम ने मौके इसे ठेकेदार की लापरवाही बताया और ठेकेदार को मौके पर बुलाकर उसकी क्लास भी लगाई. बता दें कि सड़क व डंगा धसने से यहां वाहन चालकों और पैदल चलने वाले राहगीरों को समस्या हो रही है. यदि एक बार फिर से यहां पर सड़क धंसती है तो, यहां से गाड़ियों की आवाजाही भी बंद हो सकती है.
एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर ने बताया कि "सड़क धंसने के साथ एक बिजली के खंभे को भी नुकसान पहुंचा है. पहले भी यहां बहुमंजिला पार्किंग निर्माण कार्य में लगी डीकेएस कंपनी को दो माह के भीतर डंगा लगाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन संबंधित ठेकेदार ने विभाग की इस बात का अनसुना कर दिया था. अब ठेकेदार को 15 दिन के भीतर डंगा लगाने को अल्टीमेटम दिया गया है, तय समय में यदि ठेकेदार द्वारा डंगा नहीं लगाया जाता है तो, निर्माण कार्य में लगी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
वहीं, इस बारे में उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि लापरवाही बरतने पर संबंधित कंपनी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 133 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. ठेकेदार से एक-दो दिन के भीतर डंगे का काम शुरू करवा दिया जाएगा.