मंडी: जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. शनिवार देर शाम मंडी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पहले मामले में सदर पुलिस की टीम ने एक युवक से 1 किलो 388 ग्राम चरस बरामद की है, वहीं दूसरे मामले में बल्ह पुलिस ने 1 किलो 48 ग्राम चरस के साथ 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है.
सदर पुलिस की टीम ने भयोली पुल के पास नाका लगाया था, नाके के दौरान पुलिस ने जब एचआरटीसी बस को जांच के लिए रोका तो उसमें जम्मू-कश्मीर के एक युवक से 1 किलो 388 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस द्वारा पकड़ी गई चरस का संपर्क जिला कुल्लू से बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस द्वारा यह भी जांच की जा रही है कि जम्मू कश्मीर का युवक हिमाचल के कुल्लू जिला में किस तरह से इस काले कारोबार में संलिप्त है और किस नेटवर्क के तहत इस काले कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है.
वहीं, बल्ह पुलिस ने चरस तस्करी कर रहे एक 25 वर्षीय युवक को एक किलो 48 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गिन्नी पुत्र देवराज, गांव डडौर, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार व मुख्य आरक्षी नेकराम अन्य पुलिस टीम के साथ बल्ह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोयरा पंचायत के टांडा नामक स्थान पर नाका लगाए हुए थे. इस बीच रती की तरफ से मैरामसीत की ओर जा रही एक ऑल्टो कार नंबर एच.पी. 33-बी 1970 जिसे आरोपी ड्राइवर चला रहा था जांच के लिए रोका गया.
जांच के दौरान कार से 1 किलो 48 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.