मंडी: नगर निगम मंडी (Mandi Municipal Corporation) जल्द ही अपनी वेबसाइट लांच करने जा रही है. इसके लिए नगर निगम मंडी ने अपने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नगर निगम के दायरे में रहने वाले लोगों को अब अपने कार्य के लिए बार-बार नगर निगम के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे. घर बैठे एक क्लिक करने पर नगर निगम कार्यालय में अपने कार्य से संबंधित स्टेट्स को जान पाएंगे. राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी घर बैठे पता कर सकेंगे.(Mandi Municipal Corporation website).
गृह कर अदायगी समेत अन्य किसी भी प्रकार के आवेदन शहरवासी अब आनलाइन कर सकेंगे. मंडी की बात की जाए तो यह शहर सबसे पुरानी शहरी निकायों में शुमार हैं. बीते साल मंडी नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा प्रदान किया गया था. मंडी नगर निगम को बने डेढ़ साल से ज्यादा वक्त बीत गया है, लेकिन लोगों को अपने काम निपटाने व योजनाओं की जानकारी के लिए कार्यालय में आना पड़ता है. अधिकारी व संबंधित शाखा के बाबू अनुपस्थित होने की वजह से लोगों को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ता है. इससे लोगों का समय बर्बाद हो रही है.
घर बनाने के लिए नक्शे, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, बिजली पानी के कनेक्शन व गृहकर जमा करवाने के लिए लोगों को कार्यालय में आना ही पड़ता है. लेकिन वेबसाइट लांच होने के बाद लोग आवेदन से लेकर अपने कार्य का स्टेट्स घर बैठे जान सकेंगे. इसके अतिरिक्त नगर निगम के अधिकारियों से लेकर शाखा के नंबर भी लोगों की पहुंच में हो जाएंगे. वेबसाइट पर क्लिक कर किसी भी प्रकार की जानकारी शहरवासी जुटा सकेंगे.
नगर निगम लोगों की सुविधा के लिए कुछ अलग भी करने जा रही है. सप्ताह में आवेदन में किसी तरह की कोई त्रुटि अथवा खामियां हो तो उनकों इस विशेष दिन में दूर कर दिया जाएगा. नगर निगम के आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि नगर निगम अगले हफ्ते वीरवार को वेबसाइट को लांच करने जा रही है. लोग वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे. शहरवासियों को कार्यालय में बार-बार आने की जरूरत नहीं रहेगी. वेबसाइट के माध्यम से लोगों की समस्याओं का भी त्वरित समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IMA POP: हिमाचल के अखिल ने परिवार की परंपरा को बढ़ाया आगे, सेना में बने लेफ्टिनेंट