मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की छठी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या हिमाचली गायक विक्की चौहान के नाम रही. विक्की चौहान ने अपनी प्रस्तुतियों से अंतरराष्ट्रीय महोत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या में सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया. विक्की चौहान ने मंच को संभालते ही अपने पहाड़ी गानों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की. जिसमें पहाड़ी लोक प्रिय गाने झुमके-झुमके, मेरी बालमा, एलपी गाड़ी, चुडपुरा भई चुडपुरा और सही पकड़े है, गाकर खूब समा बांधा.
![पहाड़ी नाटी पर झूम उठी मंडी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17848129_1.jpg)
पहाड़ी नाटी पर झूम उठी मंडी: इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या के दौरान मंडी से विवेक मौर्या, मनाली से दीपक जनदेवा, रियलटी शो सिंगर विनती सिंह व चंबा से रवि रणहोत्रा की विशेष प्रस्तुतियां रहीं. वहीं, डांस की प्रस्तुतियों में मंडी से एसके सिघांनिया, मंडी से उजाला स्नेहा, हमीरपुर से मलकियत सिंह, मंडी से किड्ज डांस ग्रुप और बैंड की प्रस्तुति में हिमाचल से अभिगया बैंड टीम ने प्रस्तुति दी. वहीं, मंडी से विशेष बच्चों द्वारा फैशन शो की प्रस्तुति सबसे आकर्षक रही. सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. दर्शकों ने पहाड़ी गानों पर खूब डांस किया.
![मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिरकत की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-6th-cultural-night-hp10010_25022023150509_2502f_1677317709_1074.jpg)
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर रहे मौजूद: वहीं, इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिरकत की. जिनके आगमन से पूरा सेरी मंच तालियों, सीटियों और नारों से गूंज उठा. उन्हें विधायक चंद्रशेखर द्वारा शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया. उनके साथ मंडी के 8 विधायक भी मौजूद रहे. सभी विधायकों को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया. बता दें कि मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला 19 फरवरी से 25 फरवरी तक मनाया गया. रोजाना सांस्कृित संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें कई बड़े कलाकारों और हस्तियों ने अपनी प्रस्तुतियां पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
ये भी पढ़ें: शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन देव आदि ब्रह्मा मंडी शहर में बांध गए सुरक्षा कवच, सुख समृद्धि का दिया आशीर्वाद