सराज: मंडी जिले के सराज विधानसभा के छतरी क्षेत्र की मैहरीधार पंचायत स्थित देव मडेहला जी की नवनिर्मित मंदिर की आज प्राण प्रतिष्ठा होगी. मैहरीधार में देव मडेहला जी और मां धराली जी के नवनिर्मित मंदिर का कार्य पूर्ण हो चुका है और देव मडेहला जी के आदेशानुसार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज देव परंपरा अनुसार की जाएगी. मंदिर का निर्माण कार्य स्थानीय जनता व श्रद्धालुओं ने आपसी सहयोग से किया. इस मंदिर के लिए निर्माण लाखों की धनराशि एकत्रित गई और लगभग 1 साल में मंदिर का निर्माण पूरा किया गया. जिसमें मैहरीधार पंचायत की समस्त जनता ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया.
सराज के 12 देवठीयों को भेजा निमंत्रण, महादेव महादेव करेंगे शिरकत: नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मगरू मानगढ़ के आराध्य देव मगरू महादेव जी अपने दिव्य रथ में शिरकत करेंगे. इसी के साथ मंदिर कमेटी ने छतरी क्षेत्र और साथ लगते चुवासी क्षेत्र के अंतर्गत कुल 12 देवठीयों को अपनी खुंबली समेत आने का निमंत्रण भेजा है.
बता दें कि 13 दिसंबर शाम 3 बजे से मगरू–मानगढ़ के आराध्य देव श्री मगरू महादेव जी के आगमन के बाद आरंभ हो गया. इसके बाद आज (14 दिसंबर) सुबह 6 बजे से मंदिर की प्रतिष्ठा व माता की स्थापना देव आदेशानुसार की शुरू कर दी गई है. मंदिर प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रीतिभोज का आयोजन भी किया जाएगा. प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंदिर कमेटी व देव कमेटी तैयारी में जुट गईं है. देवता कमेटी ने कहा कि मंदिर की प्रतिष्ठा के अवसर पर आने वाले सभी देवता कमेटी और अतिथियों का पगू देकर स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में ठंड का कहर! माइनस तापमान में जमी सिस्सू झील, यहां दर्ज हुआ सबसे कम तापमान