ETV Bharat / state

सराज अग्निकांड: बगस्याड़ में आग की भेंट चढ़ी दो मंजिला गौशाला और आटा चक्की, लाखों का नुकसान

Mandi Fire Incident: मंडी जिले के सराज घाटी से भयंकर अग्निकांड का मामला सामने आया. सराज घाटी के बगस्याड़ में एक गौशाला और आटा चक्की आग की भेंट चढ़ गए. थुनाग प्रशासन ने इस अग्निकांड में लाखों रुपयों के नुकसान का आकलन किया है.

Mandi Fire Incident
Mandi Fire Incident
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 9:28 AM IST

मंडी: जिला मंडी के सराज घाटी में भयंकर अग्निकांड का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सराज घाटी में बगस्याड़ के मठयाणा गांव में बुधवार दोपहर बाद तीन बजे एक दो मंजिला गौशाला और एक आटा चक्की शेड में आग लग गई. आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि गोशाला और आटा चक्की में रखा सामान जलकर राख हो गया. तहसीलदार थुनाग के अनुसार अग्निकांड की इस घटना में करीब छह लाख रुपये नुकसान हुआ है.

ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू: अग्निकांड की घटना में हरि सिंह और अमर सिंह निवासी मठयाणा गांव की गौशाला और चक्की जलकर राख हो गए हैं. वहीं, अग्निकांड का पता चलते ही सभी ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पानी की पाइपों को जोड़कर लोग आग बुझाने में जुट गई. कई मशक्कत के बाद ग्रामीण ने आग के तांडव पर काबू पाया. गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे साथ लगते लोगों के घर जलने से बच गए. आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Mandi Fire Incident
सराज अग्निकांड में गौशाला और आटा चक्की जली

लाखों का सामान जलकर राख: इस भयंकर अग्निकांड में दो मंजिला स्लेट पोश गौशाला में रखे टीडी के 40 स्लीपर, 10 स्लीपर देवदार व 10 एंटी हेल नेट जलकर राख हो गए हैं. थुनाग प्रशासन ने घटना में गौशाला में करीब 2 लाख रुपए का नुकसान आंका है. जबकि अमर सिंह का प्लेनर, आटा चक्की, थ्रेशर समेत अन्य जलकर राख हो गए हैं. यहां करीब चार लाख रुपए नुकसान का आकलन प्रशासन ने किया है. तहसीलदार थुनाग अमित कलथाइक ने बताया कि प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से नियमानुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें: शिमला के नेरवा में भीषण अग्निकांड, 3 मंजिला मकान जलकर राख

मंडी: जिला मंडी के सराज घाटी में भयंकर अग्निकांड का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सराज घाटी में बगस्याड़ के मठयाणा गांव में बुधवार दोपहर बाद तीन बजे एक दो मंजिला गौशाला और एक आटा चक्की शेड में आग लग गई. आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि गोशाला और आटा चक्की में रखा सामान जलकर राख हो गया. तहसीलदार थुनाग के अनुसार अग्निकांड की इस घटना में करीब छह लाख रुपये नुकसान हुआ है.

ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू: अग्निकांड की घटना में हरि सिंह और अमर सिंह निवासी मठयाणा गांव की गौशाला और चक्की जलकर राख हो गए हैं. वहीं, अग्निकांड का पता चलते ही सभी ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पानी की पाइपों को जोड़कर लोग आग बुझाने में जुट गई. कई मशक्कत के बाद ग्रामीण ने आग के तांडव पर काबू पाया. गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे साथ लगते लोगों के घर जलने से बच गए. आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Mandi Fire Incident
सराज अग्निकांड में गौशाला और आटा चक्की जली

लाखों का सामान जलकर राख: इस भयंकर अग्निकांड में दो मंजिला स्लेट पोश गौशाला में रखे टीडी के 40 स्लीपर, 10 स्लीपर देवदार व 10 एंटी हेल नेट जलकर राख हो गए हैं. थुनाग प्रशासन ने घटना में गौशाला में करीब 2 लाख रुपए का नुकसान आंका है. जबकि अमर सिंह का प्लेनर, आटा चक्की, थ्रेशर समेत अन्य जलकर राख हो गए हैं. यहां करीब चार लाख रुपए नुकसान का आकलन प्रशासन ने किया है. तहसीलदार थुनाग अमित कलथाइक ने बताया कि प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से नियमानुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें: शिमला के नेरवा में भीषण अग्निकांड, 3 मंजिला मकान जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.