मंडी: प्रदेश में सरकार के फैसले के बाद जहां इंटर स्टेट बस सेवा शुरू कर दी गई है. वहीं, मंडी डिपो ने भी 3 बस रूटों पर सेवाएं देना शुरू कर दी है. इन तीन बस रूटों में चंडीगढ़, नाहन और हरिद्वार के लिए बसे चलेंगी. वहीं, एक अन्य रूट मंडी से बद्दी के लिए भी डिपो द्वारा चलाया गया है. परिवहन निगम द्वारा यह सुविधा लोगों को 15 अक्टूबर से दी जा रही है.
हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम मंडी डिपो सह अड्डा प्रभारी कृष्ण चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के फैसले के बाद परिवहन निगम मंडी डिपो ने भी इंटर स्टेट बस सेवा को शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को मंडी-हरिद्वार बस मंडी से सुबह 5 बजे, साढ़े 6 पर मंडी से चंडीगढ़, 11 बजे मंडी से नाहन बस सेवा परिवहन निगम द्वारा शुरू की जाएगी.
कृष्ण चंद्र ने बताया कि परिवहन निगम द्वारा जो भी बसें जिला में, जिला से बाहर और इंटर स्टेट शुरू की गई हैं. उन्हें पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस का खतरा पैदा ना हो. परिवहन निगम द्वारा कोरोना महामारी को लेकर जारी किए गए सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.
आपको बता दें कि इंटर स्टेट बस सेवा के पहले चरण में पूरे प्रदेश में 25 बस रूटों पर सेवाएं दी जा रही हैं. वहीं, परिवहन निगम का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा और स्वामियों की सेहत का भी ध्यान रखा जाएगा. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार फेस मास्क के बिना किसी भी सवारी को बस में नहीं बैठने दिया जाएगा.