मंडी: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने प्रदेश सरकार से कोविड-19 अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठाई है, जिससे परिजन अपने मरीजों का स्क्रीन के माध्यम से हाल देख पाए. इससे परिजन मरीजों के लिए जरूरी सामान भेजते है, जिसकी मॉनिटरिंग भी हो सके. प्रकाश चौधरी ने प्रदेश सरकार से इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने की मांग की है.
कोरोना रोकने में नाकाम केंद्र सरकार
पूर्व मंत्री एवं जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के लिए दोनों सरकारें जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी देश में केवल केंद्र सरकार की नाकामी के कारण फैली है. उन्होंने कहा कि जिन कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में कोरोना महामारी का इलाज हो रहा है वहां से मरीज ठीक होकर नहीं बल्कि मरने के बाद ही बाहर निकल रहे हैं.
अस्पतालों में लगे सीसीटीवी कैमरे
पूर्व मंत्री ने कहा कि अस्पताल के अंदर मरीजों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है. इस पर निगरानी रखने के लिए अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा होना जरूरी है, जिससे परिजन भी स्क्रीन के माध्यम से मरीज का हाल-चाल देख पाए. उन्होंने केंद्र सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी घेरा है.
भारत को बेच रही सरकार
पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई कम करने और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम रही है. प्रकाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ भारत को बेचने के अलावा और कुछ नहीं कर रही है.
पढ़ें: भारत बंद: शिमला में कांग्रेस और वाम दल करेगी प्रदर्शन