मंडी: गांधी भवन मंडी में जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और देश के प्रथम पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि दोनों नेताओं ने देश के लिए बड़े-बड़े सराहनीय कार्य किए है और आज पूरा भारत वर्ष याद कर रहा है.
उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी ने आज उनके बताए गए मार्गदर्शन पर चलने की भी शपथ ली. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत के बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर बेहतरीन कार्य किए हैं.
हिमाचल प्रदेश को भी पूर्ण राज्य का दर्जा स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने दिया है. स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है, और उन्होंने भी देश के लिए बड़े-बड़े सराहनीय कार्य किए है जिन्हें आज पूरा भारत वर्ष याद कर रहा है. साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी ने आज उनके बताए गए मार्गदर्शन पर चलने की शपथ ली.
पढ़ें: गंभर पुल के पास खेलते समय खड्ड में गिरी दो मासूम बच्चियां, डूबने से मौत