मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव में मंडी सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बाचतीच में कहा है कि पांच वर्षों तक भाजपा विधायक अनिल शर्मा सोए रहे. अब भारतीय जनता पार्टी ने अनिल शर्मा को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. यह बात कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर ने ईटीवी भारत के साथ इंटरव्यू के दौरान कही है. चंपा ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक मंडी के लगातार दौरे कर रहे हैं, लेकिन इस बार सदर की जनता भाजपा नहीं कांग्रेस के साथ चल रही है. (Congress candidate Champa Thakur) (BJP candidate Anil Sharma)
चंपा ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में महंगाई व बेरोजगारी बड़ा मुद्दा रहा है. इसी मुद्दे को लेकर वे जनता के बीच जा रही हैं. उन्होंने कहा कि थाना प्थौन पावर प्रोजेक्ट पर कई वर्षों से राजनीति की भेंट चढ़ता आया है. अगर यह प्रोजेक्ट समय रहते शुरू हो जाता है, तो आज कई युवाओं को यहां पर रोजगार मिलता. वहीं सदर में नेशनल हाईवे का काम भी कछुआ की गति से चला हुआ है. (Himachal Pradesh Election 2022) (HP election 2022)
अपनी प्राथमिकताएं गिनाई: चंपा ठाकुर ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि अगर वे विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचती हैं तो अपने मानदेय को गरीब और निर्धन परिवारों के लिए समर्पित कर देंगी. वहीं, शिमला में विधायक को मिलने वाले आवास को भी सदर की जनता के लिए खुला रहेगा.
10 गारंटियों का मिलेगा फायदाः कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 10 गारंटियां पेश की हैं. प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली का है और आज कर्मचारी वर्ग कांग्रेस के साथ है. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निवीर योजना का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस योजना को शुरू कर केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है. वहीं, पुलिस भर्ती में घोटाला भी प्रदेश सरकार ने सैकड़ों युवाओं को निराश किया है.
पढ़ें- Hot Seat Kullu: MLA सुंदर ठाकुर को कड़ी टक्कर देंगे BJP के नरोत्तम, महेश्वर सिंह भी कमल के साथ
इस बार मंडी सदर से 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीते चुनावों की बात की जाए तो यहां पर कांग्रेस और भाजपा के बीच में मुकाबला देखने को मिलता था. 2017 के चुनावों में यहां से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार सदर में त्रिकोणीय मुकाबला हो चुका है. इस बार यहां से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता रहे प्रवीण शर्मा भी निर्दलीय चुनावी समर में कूद गए हैं.