ETV Bharat / state

बसें चलने के बावजूद सूना पड़ा मंडी बस स्टैंड, दुकानदारों ने बंद की दुकानें

मंडी दुकानें चलाने वाले 40 दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ग्राहक ना होने के चलते दुकानदारों ने दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. सभी दुकानदारों ने किराया माफ करने की गुहार लगाई है.

mandi busstand market closed
सुनसान पड़ा मंडी बस स्टैंड
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 7:31 PM IST

मंडी: कोरोना काल में बस स्टैंड खुलने के बावजूद मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों ने दुकानों में ताले लटका दिए हैं. कारोबारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन ने उनकी आर्थिक हालत बिगाड़ दी है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अब किराया वूसली का दवाब बनाना शुरू कर दिया है.

बस स्टैंड में ग्राहकों की आमद ना के बराबर है, इसलिए वह किराया चुकाने में असमर्थ हैं. कारोबारियों ने निगम से स्थिति सामान्य होने तक किराया ना वसूलने की मांग की है. कारोबारियों ने इसके चलते दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. दुकानदारों ने कहा कि मंडी बस स्टैंड में 40 दुकानें हैं. बस सेवा पूरी तरह से शुरू ना होने के चलते दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. अन्य स्थानों से भी गाड़ियों नहीं आ रही हैं. इस कारण बिक्री पर खासा असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि जब तक सुचारू रूप से काम नहीं होता है तब तक दुकानदारों से किराया न लिया जाए.

वहीं, आरएम मंडी गोपाल चंद शर्मा ने बताया कि बस अड्डा मंडी में 40 दुकानदारों ने मार्च के बाद किराया न वसूलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हैडक्वाटर का जो भी निणर्य होगा उसका पालना किया जाएगा.

बता दें कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. बाहरी राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला भी जारी है. वहीं, लोगों में कोरोना का डर इतना है कि सिर्फ जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. वहीं, बसों में भी बहुत कम संख्या में लोग सफर करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बल्ह में 400 के पार पहुंचा टमाटर का क्रेट, किसानों ने ली राहत की सांस

मंडी: कोरोना काल में बस स्टैंड खुलने के बावजूद मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों ने दुकानों में ताले लटका दिए हैं. कारोबारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन ने उनकी आर्थिक हालत बिगाड़ दी है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अब किराया वूसली का दवाब बनाना शुरू कर दिया है.

बस स्टैंड में ग्राहकों की आमद ना के बराबर है, इसलिए वह किराया चुकाने में असमर्थ हैं. कारोबारियों ने निगम से स्थिति सामान्य होने तक किराया ना वसूलने की मांग की है. कारोबारियों ने इसके चलते दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. दुकानदारों ने कहा कि मंडी बस स्टैंड में 40 दुकानें हैं. बस सेवा पूरी तरह से शुरू ना होने के चलते दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. अन्य स्थानों से भी गाड़ियों नहीं आ रही हैं. इस कारण बिक्री पर खासा असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि जब तक सुचारू रूप से काम नहीं होता है तब तक दुकानदारों से किराया न लिया जाए.

वहीं, आरएम मंडी गोपाल चंद शर्मा ने बताया कि बस अड्डा मंडी में 40 दुकानदारों ने मार्च के बाद किराया न वसूलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हैडक्वाटर का जो भी निणर्य होगा उसका पालना किया जाएगा.

बता दें कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. बाहरी राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला भी जारी है. वहीं, लोगों में कोरोना का डर इतना है कि सिर्फ जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. वहीं, बसों में भी बहुत कम संख्या में लोग सफर करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बल्ह में 400 के पार पहुंचा टमाटर का क्रेट, किसानों ने ली राहत की सांस

Last Updated : Jun 27, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.