मंडी: शहर के जेल रोड शिव मंदिर के पास से बुलेट चोरी होने का मामला सामने आया है. बुलेट मालिक हेम राज ने बताया कि उसने रोज की तरह अपना बुलेट शिव मंदिर के पास खड़ा किया था. उन्होंने बताया कि सुबह ये बुलेट गायब पाया गया. हेम राज ने कहा कि तीन चार दिन उन्होंने आसपास बुलेट ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन जब बुलेट का कोई पता नहीं चला तो 21 जुलाई को मंडी सदर थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.
उन्होंने कहा कि अगर कोई इस बारे में सूचित करेगा तो उसे 20 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. वहीं, एसएचओ विनोद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और आगामी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़े: अवैध खनन पर ऊना पुलिस 'इन एक्शन', स्वां नदी से 8 टिप्पर समेत 6 लोग गिरफ्तार