करसोग: जिला मंडी के तहत करसोग में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मशोग के गांव लहठो में पिछले दिनों संतराम का निधन हो गया था, जिसको लेकर कुछ रिश्तेदार मृतक के घर शोक जताने पहुंचे, लेकिन इसी दौरान एक हादसा हो गया. अचानक घर के पहले तल का फर्श टूट गया और 8 महिलाएं नीचे गौशाला में गिर गईं. हादसे में 8 महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद करसोग सिविल अस्पताल भेजा गया है. जहां डॉक्टरों ने 6 महिलाओं की स्थित गंभीर देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया.
ग्राम पंचायत मशोग के उप प्रधान हेतराम ने बताया कि गांव लहठो में संतराम (48 वर्ष) का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. ऐसे में रिश्तेदार परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करने के लिए घर पर आए हुए थे, जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. रिश्तेदार जब कमरे में बैठे थे तो अचानक फर्श टूट गया और महिलाएं गौशाला में गिरने से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि मकान काफी जर्जर हालत में है. मृतक की तीन बेटियों की शादी हो चुकी थी, अब घर में पत्नी और बेटा हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को घर बनाने के लिए जल्द से जल्द धन राशि उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.
वहीं, सूचना मिलने के बाद हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी हैं. एसडीएम नरेंद्र सिंह का कहना है कि घटना को लेकर फील्ड अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिलाओं को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.
ये महिलाएं हुई घायल: गांव लहठो में हुई इस घटना में कमली देवी, बुद्धि देवी, हिमती देवी, घैंबू देवी, मंगरी देवी, लजी देवी, लता देवी और विमला देवी गौशाला में गिरने से घायल हुईं हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया. जहां पर दो महिलाओं लता देवी और विमला देवी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया. वहीं, अन्य छह महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए शिमला स्थित आईजीएमसी रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: 3 महीने तक बंद रहे स्टोन क्रशर, अब खुले तो आसमान छू रही कीमतें, रेत-बजरी के दामों को लेकर लोगों में भारी रोष