मंडी : दिल्ली से लौटे एक युवक को होम क्वारंटाइन के दौरान अपनी पत्नी के बर्थडे का केक बच्चों संग काटने का फोटो फेसबुक पर शेयर करना महंगा पड़ गया.
फोटो शेयर होने के बाद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए घर में पहुंचकर युवक को संस्थागत क्वारंटीन में चौदह दिन के लिए भेज दिया है. यह मामला जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र का है.
युवक 27 अप्रैल को दिल्ली से घर लौटा है. जिसे 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन नियमों का पालन न करते हुए उसने परिवार के साथ पत्नी का जन्मदिन मनाया और उसकी फोटो फेसबुक पर भी शेयर की है.
एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. एसडीएम ने बताया कि होम क्वारंटाइन के नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. यदि वह लोग नियमों की अवहेलना करते हैं, तो उनके बारे में प्रशासन को सूचित करें.
जिन पर कार्रवाई करके उन्हें अलग से इस्टीच्यूशन क्वारंटाइन में रखा जा सके. फ्लाइंग स्क्वायड में तहसीलदार बल्ह राजेंद्र ठाकुर, एसएचओ बल्ह राजेश ठाकुर, जांच अधिकारी लाभ सिंह व कार्यालय कानूनगो प्यार चंद शामिल रहे.
यह हैं होम क्वारंटाइन के नियम
जो लोग बाहरी राज्यों से आए हैं, उन्हे 14 दिनों तक अपने घर में परिवार से अलग रहना पड़ेगा. इस दौरान उसके लिए खाने-पीने के बर्तन, कमरा, शौचालय सहित अन्य आवश्यक वस्तुए अलग रखनी होगी.
14 दिनों तक उनका परिवार के अन्य लोगों के साथ किसी तरह का कोई स्पर्श नहीं होना चाहिए. जिन्हें होम क्वारंटाइन को लेकर कोई दिक्कत है, तो वह संस्थागत क्वारंटाइन में रह सकता है. इसके लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है.
पढे़ंः बिना परमिट बाहर से आ रहे 4 लोग शोघी में पकड़े, एक रशियन महिला भी शामिल