मंडी: सरकाघाट के नागरिक अस्पताल में एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति सांस फूलने की शिकायत और बहुत ही गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया गया था, जहां पर पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. बाद में जब व्यक्ति का सैंपल लिया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
66 साल का यह व्यक्ति तताहर का रहने वाला था. एसएमओ सरकाघाट डॉ. पन्ना लाल ने बताया कि मरीज को गंभीर अवस्था में यहां पर पहुंचाया गया, हमने तुरंत इसे हर संभव उपचार दिया, लेकिन मरीज ने दम तोड़ दिया. व्यक्ति का कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति की कोई पुरानी बीमारी की जानकारी नहीं है.
परिजनों के मुताबिक व्यक्ति एक दिन पहले ही थोड़ा बीमार था. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं और अस्पताल को पूरी तरह से सैनेटाइज किया गया है. इस व्यक्ति के सभी प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोगों को आईसोलेट दिया गया है, इनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं.
वहीं, सरकाघाट में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है. इस मौत के साथ कोरोना से यहां दस मौतें हो चुकी हैं, जोकि बहुत ज्यादा चिंता का विषय है. इसके अलावा अब तक दर्जनों के हिसाब से मामले क्षेत्र में आ चुके हैं. एसडीएम सरकाघाट ने लोगों से कोरोना बचाव के नियमों का ईमानदारी से पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की तैयारी, मंडी में पुलिस ने लगाए 20 CCTV कैमरे