सरकाघाट/मंडीः जिला मंडी के सरकाघाट उप मंडल के बग्गी में बस पकड़ने के लिए दौड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई. चालक-परिचालक ने उसे तुरंत दुर्गापुर के एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान दुनीचंद 52 पुत्र रामदास निवासी गांव रौहण पंचायत गौंटा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री का जयराम सरकार पर तंज, कहा: बॉडी विदाउट सोल
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बस धर्मपुर से सुंदरनगर आ रही बस जब दुर्गापुर से तीन किलोमीटर पीछे बग्गी मोड़ पर थी. इसी दौरान तीन व्यक्ति बस पकड़ने के लिए दौड़कर चढ़ाई चढ़ रहे थे. 53 साल के दुनीचंद बस से काफी दूर थे इसलिए बस पकड़ने के लिए उन्होंने और तेजी से दौड़ लगा दी. लोगों को दौड़ता हुआ देखकर चालक ने बस को खड़ा कर दिया. इतने में थोड़ी दूरी भाग रहे 53 साल के दुनीचंद रास्ते में गिर गए.
गिरने से उसके सिर और घुटनों पर चोटें आईं. दुनीचंद ने उठने की कोशिश की और भाग कर बस में चढ़ गया. बस में चढ़ते ही बेहोश हो गए. इसके बाद बस के चालक ने बस को दुर्गापुर के एक निजी क्लिनिक तक पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के स्वजनों को सौंप दिया है. डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने घटना की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी!