करसोग: ग्राम पंचायत थाच थर्मी के ममलेश्वर महादेव युवक मंडल थनाली के सदस्य बिना किसी सरकारी मदद के अपने पैसों से गांवों में आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों सहित आसपास की जगह को सैनिटाइज कर रहे हैं. इसके अलावा लोगों को मास्क भी बांट रहे हैं.
कोरोना संक्रमितों के घरों को किया सैनिटाइज
युवाओं ने पंचायत के तहत आने वाले कोरोना संक्रमितों की सेवा के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं. युवक मंडल ने लोगों को जरूरत के वक्त सेवा के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिया है. ऐसे में ममलेश्वर महादेव युवक मंडल की पहल ने संक्रमण से जूझ रहे लोगों में कोरोना को हराने का उत्साह भर दिया है. युवक मंडल ने पंचायत के तहत भरेडा और थनाली में आए कोरोना पॉजिटिव लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और इस महामारी से लड़ने के लिए हौसला बढ़ाया. इस दौरान युवाओं ने भरेडा और थनाली गांव को सेनेटाइज भी किया. यही नहीं युवक मंडल में कोरोना महामारी को हराने के लिए लोगों को दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, बार बार हाथ धोने और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलने का भी संदेश दिया.
हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर युवा मंडल
ममलेश्वर महादेव युवक मंडल के प्रधान युवराज ठाकुर ने बताया कि थाच थर्मी पंचायत में कोरोना के केस आए हैं. इसको देखते हुए युवक मंडल ने गांव भरेडा और थनाली में घरों को सेनेटाइज किया और मास्क भी बांटे गए. इस दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना और उनको महामारी से लड़ने का हौसला भी दिया गया. उन्होंने कहा कि युवक मंडल थनाली हमेशा ही लोगों की सेवा के लिए तत्पर है.
ये भी पढ़ें: टूरिज्म इंडस्ट्री को जिंदा रखने के लिए सरकार जारी करे कोई विशेष पैकेजः आशा कुमारी