ETV Bharat / state

तत्तापानी में जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेला सम्पन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी - मकर संक्राति पूजन विधि

Makar Sankranti 2024: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में मनाया जाने वाला दो दिवसीय जिला स्तरीय लोहड़ी मकर संक्रांति मेला सम्पन्न हो गया. मकर सक्रांति मेले पर सारा दिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहा. पढ़ें पूरी खबर...

Makar Sankranti 2024 shubh muhurt
तत्तापानी में जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेला सम्पन्न
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 8:27 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 10:06 PM IST

पंडित सोम कृष्ण जानकारी देते हुए.

करसोग/मंडी: जिला मंडी के तहत विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में मनाया जाने वाला दो दिवसीय जिला स्तरीय लोहड़ी मकर संक्रांति मेला सम्पन्न हो गया. इस पावन अवसर पर प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. भगवान सूर्य के मकर राशि के प्रवेश करने के मौके पर श्रद्धालुओं ने अपने ग्रहों की शांति के लिए तुलादान की कराया. ऐसे में मकर सक्रांति मेले पर सारा दिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहा. मकर सक्रांति मेले का समापन पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया. उनके साथ मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह भी उपस्थित रही.

58 करोड़ से होगा 4 सड़कों का विस्तारीकरण: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का विशेष योगदान रहा है. उनका करसोग की जनता से भी गहरा लगाव था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रदेश को तीन हजार करोड़ का पैकेज मिला है. करसोग क्षेत्र की 4 सड़कों का विस्तारीकरण का कार्य 58 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इसके अतिरिक्त 7 करोड़ की लागत से क्षेत्र के लिए बनने वाली 5 और नई सड़को की डीपीआर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजी गई है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में करसोग क्षेत्र में 4 करोड़ से सड़कों की मरम्मत कार्य पर खर्च किए जाएंगे. इस अवसर पर उन्होंने मेले के आयोजन के लिए मेला कमेटी को 31 हजार रुपए देने की भी घोषणा की.

Makar Sankranti 2024 shubh muhurt
मकर सक्रांति मेले पर सारा दिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहा.

1600 सड़कें हुई थी बंद: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में आपदा के दौरान करीब 1600 सड़के बंद हुई थी. जिन्हें रिकॉर्ड समय में खोलकर किसान, बागवानों व आम जनता को राहत पहुंचाई गई है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रदेश भर में 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है, लेकिन केंद्र से कोई बड़ा पैकेज आपदा के समय में नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं लेकिन आपदा के समय केंद्र से जो सहयोग मिलना चाहिए था वो नही मिल पाया.

लोकसभा चुनाव में जनता से मांगा आशीर्वाद: मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह ने आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता से कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देने की अपील की है. ताकि प्रदेश में विकास की गति को और तेज किया जा सके,जिसके लिए सभी को एकजुट होकर मेहनत करने की आवश्यकता है. उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर तत्तापानी में स्टेज निर्माण के लिए 2 लाख देने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें- सिरमौर में वन विभाग के पिंजरे में फंसा खूंखार तेंदुआ, कई मवेशियों को बना चुका है शिकार

पंडित सोम कृष्ण जानकारी देते हुए.

करसोग/मंडी: जिला मंडी के तहत विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में मनाया जाने वाला दो दिवसीय जिला स्तरीय लोहड़ी मकर संक्रांति मेला सम्पन्न हो गया. इस पावन अवसर पर प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. भगवान सूर्य के मकर राशि के प्रवेश करने के मौके पर श्रद्धालुओं ने अपने ग्रहों की शांति के लिए तुलादान की कराया. ऐसे में मकर सक्रांति मेले पर सारा दिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहा. मकर सक्रांति मेले का समापन पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया. उनके साथ मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह भी उपस्थित रही.

58 करोड़ से होगा 4 सड़कों का विस्तारीकरण: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का विशेष योगदान रहा है. उनका करसोग की जनता से भी गहरा लगाव था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रदेश को तीन हजार करोड़ का पैकेज मिला है. करसोग क्षेत्र की 4 सड़कों का विस्तारीकरण का कार्य 58 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इसके अतिरिक्त 7 करोड़ की लागत से क्षेत्र के लिए बनने वाली 5 और नई सड़को की डीपीआर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजी गई है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में करसोग क्षेत्र में 4 करोड़ से सड़कों की मरम्मत कार्य पर खर्च किए जाएंगे. इस अवसर पर उन्होंने मेले के आयोजन के लिए मेला कमेटी को 31 हजार रुपए देने की भी घोषणा की.

Makar Sankranti 2024 shubh muhurt
मकर सक्रांति मेले पर सारा दिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहा.

1600 सड़कें हुई थी बंद: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में आपदा के दौरान करीब 1600 सड़के बंद हुई थी. जिन्हें रिकॉर्ड समय में खोलकर किसान, बागवानों व आम जनता को राहत पहुंचाई गई है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रदेश भर में 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है, लेकिन केंद्र से कोई बड़ा पैकेज आपदा के समय में नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं लेकिन आपदा के समय केंद्र से जो सहयोग मिलना चाहिए था वो नही मिल पाया.

लोकसभा चुनाव में जनता से मांगा आशीर्वाद: मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह ने आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता से कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देने की अपील की है. ताकि प्रदेश में विकास की गति को और तेज किया जा सके,जिसके लिए सभी को एकजुट होकर मेहनत करने की आवश्यकता है. उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर तत्तापानी में स्टेज निर्माण के लिए 2 लाख देने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें- सिरमौर में वन विभाग के पिंजरे में फंसा खूंखार तेंदुआ, कई मवेशियों को बना चुका है शिकार

Last Updated : Jan 14, 2024, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.