ETV Bharat / state

करसोग में कांग्रेस का टिकट तय होती ही दिखा असर, महेश राज को उम्मीदवार बनाने से नाराज कार्यकर्ताओं के इस्तीफे - करसोग से कांग्रेस उम्मीदवार

कांग्रेस ने करसोग से महेश राज को अपना उम्मीदवार बनाया है लेकिन इस ऐलान के बाद ही वहां बगावत के सुर उठने लगे हैं. करसोग में पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है. (Mahesh Raj Karsog) (Congress Candidate from Karsog)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 6:26 PM IST

करसोग : बीजेपी के बाद कांग्रेस में भी टिकट बंटवारे का असर दिखने लगा है. टिकट के चाहवान बागी हो रहे हैं और कार्यकर्ता इस्तीफे दे रहे हैं. मंडी जिले की करसोग विधानसभा सीट पर भी बगावत शुरू हो गई है. दरअसल शुक्रवार देर रात जारी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के मुताबिक महेश राज को उम्मीदवार बनाया गया है. जिसका स्थानीय एनएसयूआई कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. नाराज एनएसयूआई करसोग महाविद्यालय इकाई के 71 सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. यहां सभी सदस्यों ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष को मेल के माध्यम से अपना इस्तीफा भेज दिया है. (Karsog Assembly Constituency) (Mahesh Raj Congress Candidate From Karsog)
टिकट बंटवारे के बाद इस्तीफे- एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष भूपेश शर्मा का कहना कांग्रेस ने करसोग विधानसभा में टिकट का सही आवंटन नहीं किया है. ऐसे में सभी सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया है. उनका कहना है कि अगर अब भी समय रहते कांग्रेस ने टिकट नहीं बदला तो सभी सदस्य अन्य पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से तुरंत प्रभाव से टिकट बदले जाने की मांग की है. बता दें कि कांग्रेस में लंबी माथापच्ची के बाद करसोग विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री मनसाराम के बेटे महेश राज को टिकट दिया है. करसोग से महेश राज को टिकट मिलने के एक दिन बाद ही एनएसयूआई ने पार्टी के निर्णय के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. ऐसे में अगर कांग्रेस ने समय रहते मामले को शांत करने का प्रयास नहीं किया तो चुनाव में पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. (NSUI member resigned in karsog)

कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफ
कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफ

कौन हैं महेश राज- पूर्व मंत्री मनसाराम के बेटे महेश राज सबसे पहले वर्ष 1996 से वर्ष 1997 तक करसोग ब्लॉक यूथ कांग्रेस के महासचिव रहे. इसके बाद वर्ष 2013 से वर्ष 2018 वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कार्यकारी सदस्य के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं. महेश राज करसोग नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 (न्यारा) के रहने वाले हैं. उनका जन्म 14 मई 1972 को हुआ, स्नातक की डिग्री के बाद महेशराज लगातार पार्टी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. करसोग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से टिकट के वे प्रबल दावेदारों में से एक थे. हालांकि पार्टी से टिकट के लिए करसोग से 12 कार्यकर्ताओं ने दावेदारी जताई थी, लेकिन उनका मुख्य मुकाबला पूर्व विधायक मस्तराम की पत्नी निर्मला चौहान से था, जो वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव भी हैं. (Congress Candidate from Karsog)

महेश राज को कांग्रेस ने दिया टिकट
महेश राज को कांग्रेस ने दिया टिकट

करसोग से कांग्रेस उम्मीदवार महेश राज 25 अक्टूबर को नामांकन पत्र भरेंगे, उन्होंने टिकट मिलने पर पार्टी आलाकमान का आभार जताया है. करसोग विधानसभा सीट पर महेशराज का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार दीपराज भंथल और सीपीआई (एम) उम्मीदवार किशोरीलाल से होगा. हालांकि पार्टी से टिकट के कई दावेदार होने से कांग्रेस पार्टी के सामने भीतरघात से निपटना भी एक चुनौती होगी.

ये भी पढ़ें: किरनेश जंग या हरप्रीत रतन ? पांवटा साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार पर सस्पेंस बरकरार

करसोग : बीजेपी के बाद कांग्रेस में भी टिकट बंटवारे का असर दिखने लगा है. टिकट के चाहवान बागी हो रहे हैं और कार्यकर्ता इस्तीफे दे रहे हैं. मंडी जिले की करसोग विधानसभा सीट पर भी बगावत शुरू हो गई है. दरअसल शुक्रवार देर रात जारी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के मुताबिक महेश राज को उम्मीदवार बनाया गया है. जिसका स्थानीय एनएसयूआई कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. नाराज एनएसयूआई करसोग महाविद्यालय इकाई के 71 सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. यहां सभी सदस्यों ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष को मेल के माध्यम से अपना इस्तीफा भेज दिया है. (Karsog Assembly Constituency) (Mahesh Raj Congress Candidate From Karsog)
टिकट बंटवारे के बाद इस्तीफे- एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष भूपेश शर्मा का कहना कांग्रेस ने करसोग विधानसभा में टिकट का सही आवंटन नहीं किया है. ऐसे में सभी सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया है. उनका कहना है कि अगर अब भी समय रहते कांग्रेस ने टिकट नहीं बदला तो सभी सदस्य अन्य पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से तुरंत प्रभाव से टिकट बदले जाने की मांग की है. बता दें कि कांग्रेस में लंबी माथापच्ची के बाद करसोग विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री मनसाराम के बेटे महेश राज को टिकट दिया है. करसोग से महेश राज को टिकट मिलने के एक दिन बाद ही एनएसयूआई ने पार्टी के निर्णय के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. ऐसे में अगर कांग्रेस ने समय रहते मामले को शांत करने का प्रयास नहीं किया तो चुनाव में पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. (NSUI member resigned in karsog)

कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफ
कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफ

कौन हैं महेश राज- पूर्व मंत्री मनसाराम के बेटे महेश राज सबसे पहले वर्ष 1996 से वर्ष 1997 तक करसोग ब्लॉक यूथ कांग्रेस के महासचिव रहे. इसके बाद वर्ष 2013 से वर्ष 2018 वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कार्यकारी सदस्य के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं. महेश राज करसोग नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 (न्यारा) के रहने वाले हैं. उनका जन्म 14 मई 1972 को हुआ, स्नातक की डिग्री के बाद महेशराज लगातार पार्टी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. करसोग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से टिकट के वे प्रबल दावेदारों में से एक थे. हालांकि पार्टी से टिकट के लिए करसोग से 12 कार्यकर्ताओं ने दावेदारी जताई थी, लेकिन उनका मुख्य मुकाबला पूर्व विधायक मस्तराम की पत्नी निर्मला चौहान से था, जो वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव भी हैं. (Congress Candidate from Karsog)

महेश राज को कांग्रेस ने दिया टिकट
महेश राज को कांग्रेस ने दिया टिकट

करसोग से कांग्रेस उम्मीदवार महेश राज 25 अक्टूबर को नामांकन पत्र भरेंगे, उन्होंने टिकट मिलने पर पार्टी आलाकमान का आभार जताया है. करसोग विधानसभा सीट पर महेशराज का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार दीपराज भंथल और सीपीआई (एम) उम्मीदवार किशोरीलाल से होगा. हालांकि पार्टी से टिकट के कई दावेदार होने से कांग्रेस पार्टी के सामने भीतरघात से निपटना भी एक चुनौती होगी.

ये भी पढ़ें: किरनेश जंग या हरप्रीत रतन ? पांवटा साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार पर सस्पेंस बरकरार

Last Updated : Oct 21, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.