ETV Bharat / state

जिला परिषद का चुनाव जीतीं महेंद्र ठाकुर की बेटी, पिछला हिसाब किया चुकता - आजाद प्रत्याशी रीना देवी

जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह की बेटी ने काग्रेंस व माकपा के समर्थित उम्मीदवार भूपेन्द्र सिंह को 724 मतों से हराकर 2015 में मिली हार का बदला से लिया.वंदना गुलेरिया को भूपेन्द्र सिंह ने वर्ष 2015 में पटखनी दी थी. इस बार फिर वंदना गुलेरिया ने यहां से चुनावी मैदान में उतरकर पुराना हिसाब चुकता कर दिया.

भाजपा ने धर्मपुर में जिला परिषद की सीटों पर अपना परचम लहराया
फोटो
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:47 AM IST

धर्मपुर-मंडी: प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह की बेटी ने काग्रेंस व माकपा के समर्थित उम्मीदवार भूपेन्द्र सिंह को 724 मतों से हराकर 2015 में मिली हार का बदला से लिया. प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह की बेटी वंदना गुलेरिया ने प्रदेश की सबसे हॉट सीट ग्रयोह में जीत का परचम लहरा दिया है और यहां से अपने प्रतिद्वंदी भूपेन्द्र सिंह को इस बार पटखनी दी.

ग्रयोह वार्ड पर टिकी थी नजरें

जिला परिषद चुनाव में ग्रयोह वार्ड को प्रदेश में सबसे हॉट सीट के रूप में देखा जा रहा था. यहां पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हुई थी. इस सीटी से जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह का रूतबा भी दांव पर लगा हुआ था. प्रदेश में ठाकुर महेन्द्र सिंह ताकतवर नेता के रूप में माने जाते हैं और यहां उनकी बेटी चुनावी मैदान में थी और यहां पर जीत जरुरी थी. महेंद्र सिंह को प्रदेश में बड़े नेता के रूप में माना जाता है. महेंद्र सिंह धर्मपुर विस क्षेत्र से पांच बार अलग-अलग चुनाव चिन्ह से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज करवा चुके हैं.

वीडियो

2015 में करना पड़ा था हार का सामना

वंदना गुलेरिया को भूपेन्द्र सिंह ने वर्ष 2015 में पटखनी दी थी. इस बार फिर वंदना गुलेरिया ने यहां से चुनावी मैदान में उतरकर पुराना हिसाब चुकता कर दिया. यहां पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष कुलदीप चम्बयाल भी चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन वह केवल 768 वोट ही हासिल कर पाये. यहां सीधा मुकाबला वंदना और भूपेंद्र ठाकुर के बीच में ही था. वंदना गुलेरिया ने 8457 और भूपेन्द्र सिंह ने 7733 वोट हासिल किये. वंदना गुलेरिया ने 724 मत से यह सीट जीत ली.

इन वॉर्डों में भी बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत

वहीं, दतवाड़ सीट पर भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार मीना कुमारी विजयी हुई. उन्होंने काग्रेंस समर्थित निशा देवी को हराया. मीना कुमारी को 5434 मत मिले वहीं निशा देवी को 4851 मत मिले. इसके इलावा आजाद प्रत्याशी रीना देवी को 2025 और सरिता देवी को 1898 वोट मिले. यहां मीना कुमार ने 583 वोटों से जीत हासिल कर ली. भाजपा ने धर्मपुर में जिला परिषद की सीटों पर अपना परचम लहरा दिया.

ये भी पढ़े:- जिला परिषद चुनाव: सीएम जयराम के सराज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बड़ी हार, पार्टी में हड़कंप

धर्मपुर-मंडी: प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह की बेटी ने काग्रेंस व माकपा के समर्थित उम्मीदवार भूपेन्द्र सिंह को 724 मतों से हराकर 2015 में मिली हार का बदला से लिया. प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह की बेटी वंदना गुलेरिया ने प्रदेश की सबसे हॉट सीट ग्रयोह में जीत का परचम लहरा दिया है और यहां से अपने प्रतिद्वंदी भूपेन्द्र सिंह को इस बार पटखनी दी.

ग्रयोह वार्ड पर टिकी थी नजरें

जिला परिषद चुनाव में ग्रयोह वार्ड को प्रदेश में सबसे हॉट सीट के रूप में देखा जा रहा था. यहां पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हुई थी. इस सीटी से जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह का रूतबा भी दांव पर लगा हुआ था. प्रदेश में ठाकुर महेन्द्र सिंह ताकतवर नेता के रूप में माने जाते हैं और यहां उनकी बेटी चुनावी मैदान में थी और यहां पर जीत जरुरी थी. महेंद्र सिंह को प्रदेश में बड़े नेता के रूप में माना जाता है. महेंद्र सिंह धर्मपुर विस क्षेत्र से पांच बार अलग-अलग चुनाव चिन्ह से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज करवा चुके हैं.

वीडियो

2015 में करना पड़ा था हार का सामना

वंदना गुलेरिया को भूपेन्द्र सिंह ने वर्ष 2015 में पटखनी दी थी. इस बार फिर वंदना गुलेरिया ने यहां से चुनावी मैदान में उतरकर पुराना हिसाब चुकता कर दिया. यहां पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष कुलदीप चम्बयाल भी चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन वह केवल 768 वोट ही हासिल कर पाये. यहां सीधा मुकाबला वंदना और भूपेंद्र ठाकुर के बीच में ही था. वंदना गुलेरिया ने 8457 और भूपेन्द्र सिंह ने 7733 वोट हासिल किये. वंदना गुलेरिया ने 724 मत से यह सीट जीत ली.

इन वॉर्डों में भी बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत

वहीं, दतवाड़ सीट पर भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार मीना कुमारी विजयी हुई. उन्होंने काग्रेंस समर्थित निशा देवी को हराया. मीना कुमारी को 5434 मत मिले वहीं निशा देवी को 4851 मत मिले. इसके इलावा आजाद प्रत्याशी रीना देवी को 2025 और सरिता देवी को 1898 वोट मिले. यहां मीना कुमार ने 583 वोटों से जीत हासिल कर ली. भाजपा ने धर्मपुर में जिला परिषद की सीटों पर अपना परचम लहरा दिया.

ये भी पढ़े:- जिला परिषद चुनाव: सीएम जयराम के सराज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बड़ी हार, पार्टी में हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.