सुंदरनगर/मंडी: जिला मंडी में सुंदरनगर की निहरी तहसील में आदमखोर तेंदुए ने दिन दहाड़े दो लागों पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप घायल कर दिया. इस हमले में एक पुरूष और एक महिला को मुंह और सिर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं.
दोनों घायलों को इलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया, जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती कर प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के कमांद गांव में वन विभाग रेस्ट हाउस के पास दिनदहाड़े आदमखोर तेंदुए ने किरपा राम पुत्र बंगाली राम निवासी टिकराधार गांव निहरी और बती देवी पत्नी चेत राम को हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला में पानी को तरस रहे लोग, समाजसेवी लोगों के घर-घर पहुंचा रहे पानी
हैरानी की बात यह है कि आदमखोर तेंदुए ने इन दोनों घटनाओं को एक घंटे के बीच अंजाम दिया गया. मामले की पुष्टि सुकेत वन मंडल के डीएफओ सुभाष पराशर ने की है.
डीएफओ सुभाष पराशर ने कहा कि डीपीएफ कंमाद के पास दो ग्रामीणों पर एक तेंदुए ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं.
ये भी पढ़ें: रेड जोन से आने वाले लोगों को किया जाए संस्थागत क्वारंटाइन, SDM के माध्यम से सीएम को सौंपा ज्ञापन