सरकाघाट/मंडीः सालों से किराए के मकान में चल रही बतैल आईटीआई के भवन के लिए अब जमीन फाइनल करने का कार्य प्रगति पर चल रहा है. शुक्रवार के विभागीय अधिकारियों ने आईटीआई भवन के लिए दो स्थानों पर जमीन का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने भांबला और बारी गांव में भवन बनाने की संभावनाओं को तलाश किया.
अधिकारियों ने दोनों स्थानों की बनाई रिपोर्ट
इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने दोनों स्थानों की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है. उधर, जब यह अधिकारी भांबला पहुंचे तो यहां पर लोगों की बहुत अधिक भीड़ जमा हो गई. सभी लोगों ने एकजुट होकर कहा कि सालों से यह आईटीआई यहां पर चल रही है और यहां पर तीन जिलों के साथ लगते विधानसभा क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
भांबला में ही बनाया जाएगा भवन
ऐसे में हम किसी भी सूरत में इस आईटीआई को यहां से कहीं और ले जाने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि यहां पर जो जमीन प्रस्तावित है उसमें अब किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं है. यह जमीन हर लिहाज से उपयुक्त है. इसलिए यह भवन भांबला में ही बनाया जाए.
मौके पर पहुंचे 100 से अधिक लोग
भांबला की प्रधान सुनीता देवी, उप्रधान रमेश कुमार, वार्ड सदस्य मीना देवी सहित 100 से भी अधिक लोग मौके पर पहुंचे थे.उधर, इस बारे में आईटीआई के प्रधानाचार्य तारा चंद धीमान ने बताया कि शुक्रवार को दो स्थानों पर जमीन का निरीक्षण किया गया है. विभागीय अधिकारियों के द्वारा रिपोर्ट भेजी जाएगी तभी अंतिम निर्णय होगा.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना के खिलाफ जारी है जंग, स्कूलों में हो रहे बच्चों के कोरोना टेस्ट
ये भी पढ़ें: HPU ने जारी की डेटशीट, 15 मार्च से 24 अप्रैल तक होंगी परीक्षाएं