मंडी: जिला मंडी के सेरी मंच से पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. सीएम जयराम के कांग्रेस मुक्त भारत के बयान पर कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं.
जनसभा में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर के निशाने पर सीएम जयराम ठाकुर रहे. पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं जो देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को सलाह दी कि वे अपना कुनबा संभालें कहीं ऐसा न हो कि हिमाचल भाजपा मुक्त हो जाए.
गौर हो कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के बाद कांग्रेस ने मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर परिवर्तन रैली का आयोजन किया. परिवर्तन रैली में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम व मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा मौजूद रहे.