मंडी: ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित पहली खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 में मंडी कॉलेज के दो खिलाड़ियों ने शानदान प्रदर्शन किया. बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मंडी कॉलेज के आयन परिहार ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है.
वहीं, एक छात्रा खिलाड़ी ने भी प्रदेश का प्रनिधित्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में किया. शुक्रवार को दोनों खिलाड़ियों के कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रशासन ने इनका जोरदार स्वागत किया. कॉलेज प्रशासन विशेष तौर पर मौजूद रहे.
जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर मंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश, प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया है.
डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि बॉक्सिंग पदक विजेता आयन परिहार इससे पूर्व भी कई प्रतिस्पर्धाओं में मेडल लाने में कामयाब हुए हैं. आयन मंडी कॉलेज में एमए अंग्रेजी के छात्र हैं. इसके साथ ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मंडी कॉलेज की एक छात्रा खिलाड़ी साक्षी को भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है.
ये भी पढे़ं: अद्भुत हिमाचल: कान्हा की लीला से राजा के दंड से बचे थे पुजारी! आज भी उल्टी पकड़ी है हाथों में मुरली