ETV Bharat / state

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खील जोन का रहा दबदबा, इन खेलों में किया शानदार प्रदर्शन - खील जोन

निहारी में संपन्न हुए खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता में खील जोन का दबदबा रहा, खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बॉलीवाल से लेकर शतरंज तक अपना शानदार प्रदर्शन किया.

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खील जोन का रहा दबदबा
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 11:47 PM IST

करसोग: राजकीय प्राथमिक पाठशाला करसोग के निहारी में संपन्न हुए खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता में खील जोन का दबदबा रहा. खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल से लेकर शतरंज तक अपना शानदार प्रदर्शन किया.

लड़कों और लड़कियों के वर्ग में खिलाड़ियों ने खो-खो से लेकर कबड्डी तक अपने शानदार प्रर्दशन को दोहराया. लड़कियों के वर्ग में खील जोन ने खो-खो में पहला और कबड्डी में दूसरा स्थान हासिल किया. इसी तरह से लड़कों के वर्ग में खील जोन ने वॉलीबॉल में पहला स्थान प्राप्त किया. खेलकूद की प्रतियोगिता में पहली बार शामिल किए गए शतरंज में खील जोन के गुलशन ने लड़कों के वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया.

इसके साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भी खील जोन ने अपना लोहा मनवाया. इस प्रतियोगिता के समूह गान में खील जोन पहले और एकाकी में तीसरे स्थान पर रहा. भव्य मार्च पास्ट में भी खील जोन ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पहला स्थान पर हासिल किया. शानदार प्रदर्शन के पांगणा वार्ड की जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा ने खील जोन के खिलाड़ियों को ऑल राउंडर के खिताब से नवाजा.

करसोग: राजकीय प्राथमिक पाठशाला करसोग के निहारी में संपन्न हुए खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता में खील जोन का दबदबा रहा. खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल से लेकर शतरंज तक अपना शानदार प्रदर्शन किया.

लड़कों और लड़कियों के वर्ग में खिलाड़ियों ने खो-खो से लेकर कबड्डी तक अपने शानदार प्रर्दशन को दोहराया. लड़कियों के वर्ग में खील जोन ने खो-खो में पहला और कबड्डी में दूसरा स्थान हासिल किया. इसी तरह से लड़कों के वर्ग में खील जोन ने वॉलीबॉल में पहला स्थान प्राप्त किया. खेलकूद की प्रतियोगिता में पहली बार शामिल किए गए शतरंज में खील जोन के गुलशन ने लड़कों के वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया.

इसके साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भी खील जोन ने अपना लोहा मनवाया. इस प्रतियोगिता के समूह गान में खील जोन पहले और एकाकी में तीसरे स्थान पर रहा. भव्य मार्च पास्ट में भी खील जोन ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पहला स्थान पर हासिल किया. शानदार प्रदर्शन के पांगणा वार्ड की जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा ने खील जोन के खिलाड़ियों को ऑल राउंडर के खिताब से नवाजा.

Intro:खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बॉलीवाल से लेकर शतरंज में अपना शानदार प्रदर्शन किया। यही नहीं सांस्कृतिक प्रतियोगता में भी खील जोन ने अपना लोहा मनवाया हैBody:खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खील जोन का दबदबा, इन खेलों में किया जबरदस्त प्रदर्शन
करसोग
करसोग के राजकीय प्राथमिक पाठशाला निहारी में संपन्न हुए खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता में खील जोन का पूरा दबदबा रहा। खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बॉलीवाल से लेकर शतरंज में अपना शानदार प्रदर्शन किया। यही नहीं सांस्कृतिक प्रतियोगता में भी खील जोन ने अपना लोहा मनवाया है। लड़कों और लड़कियों के वर्ग में खिलाड़ियों ने खो-खो से कबड्डी में भी अपने शानदार प्रर्दशन को दोहराया। लड़कियों के वर्ग में खील ज़ोन ने खो-खो में पहला और कबड्डी में दूसरा स्थान रहा। इसी तरह से लड़कों के वर्ग में खील ज़ोन ने वालीबाल में पहला स्थान प्राप्त किया। खो खो और कबड्डी में दूसरे स्थान पर रहे। एथेलेटिक में भी खील जोन के खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान झटका। इसी तरह से खेलकूद प्रतियोगिता में पहली बार शामिल किए गई शतरंज में भी खील जोन के गुलशन ने लड़कों के वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भी खील ज़ोन ने अपना लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता के समूह गान में खील ज़ोन पहले और एकाकी में तीसरे स्थान पर रहा। ऐसे ही भव्य मार्च पास्ट में भी खील जोन ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पहला स्थान पर हासिल किया। शानदार प्रदर्शन के पांगणा वार्ड की ज़िला परिषद सदस्य संतोष शर्मा ने खील ज़ोन के खिलाड़ियों को ऑल राउंडर के ख़िताफ से नवाजा।Conclusion:शानदार प्रदर्शन के पांगणा वार्ड की ज़िला परिषद सदस्य संतोष शर्मा ने खील ज़ोन के खिलाड़ियों को ऑल राउंडर के ख़िताफ से नवाजा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.