करसोग: राजकीय प्राथमिक पाठशाला करसोग के निहारी में संपन्न हुए खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता में खील जोन का दबदबा रहा. खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल से लेकर शतरंज तक अपना शानदार प्रदर्शन किया.
लड़कों और लड़कियों के वर्ग में खिलाड़ियों ने खो-खो से लेकर कबड्डी तक अपने शानदार प्रर्दशन को दोहराया. लड़कियों के वर्ग में खील जोन ने खो-खो में पहला और कबड्डी में दूसरा स्थान हासिल किया. इसी तरह से लड़कों के वर्ग में खील जोन ने वॉलीबॉल में पहला स्थान प्राप्त किया. खेलकूद की प्रतियोगिता में पहली बार शामिल किए गए शतरंज में खील जोन के गुलशन ने लड़कों के वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया.
इसके साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भी खील जोन ने अपना लोहा मनवाया. इस प्रतियोगिता के समूह गान में खील जोन पहले और एकाकी में तीसरे स्थान पर रहा. भव्य मार्च पास्ट में भी खील जोन ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पहला स्थान पर हासिल किया. शानदार प्रदर्शन के पांगणा वार्ड की जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा ने खील जोन के खिलाड़ियों को ऑल राउंडर के खिताब से नवाजा.