ETV Bharat / state

मंडी में बोले कौल सिंह: अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं था मैं, प्रतिभा सिंह नॉन कॉन्ट्रोवर्शियल चेहरा - प्रतिभा सिंह नॉन कॉन्ट्रोवर्शियल चेहरा

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह (Kaul Singh Thakur on Pratibha singh) को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह एक नॉन कॉन्ट्रोवर्शियल चेहरा हैं और उनके नेतृत्व में संगठन का बेहतरीन ढंग से संचालन होगा. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वे पूर्व में दो बार पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं और मौजूदा समय में वे अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं थे.

Kaul Singh Thakur
कौल सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 2:48 PM IST

मंडी: पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह (Kaul Singh Thakur on Pratibha singh) को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को (Kaul Singh Thakur Press conference) संबोधित करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रतिभा सिंह एक नॉन कॉन्ट्रोवर्शियल चेहरा हैं और उनके नेतृत्व में संगठन का बेहतरीन ढंग से संचालन होगा. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वे पूर्व में दो बार पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं और मौजूदा समय में वे अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं थे.

उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि चुनाव लड़ने वालों को अध्यक्ष पद (New Himachal congress President Pratibha singh) का दायित्व नहीं सौंपा जाएगा और चुनावों से पहले पार्टी का सीएम फेस भी घोषित नहीं किया जाएगा. इसलिए अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला चुने हुए विधायक और पार्टी हाईकमान करेगी. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी से किसी पद की मांग नहीं की, जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी गई, उन्होंने हमेशा उसका निर्वहन किया है.

कौल सिंह ठाकुर. (वीडियो)

वहीं, कौल सिंह ठाकुर ने हाल ही में हुए पेपर लीक मामले (Paper leak case Himachal) के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि यह सरकार की नाकामी के कारण ही हुआ है. इस पूरे प्रकरण में बड़े चेहरे शामिल हैं. लेकिन सिर्फ मोहरों को ही टारगेट करके कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने राज्य सरकार से इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर हैं, जिसके परिणामस्वरूप ही यह सब कुछ हो रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को सूखा ग्रस्त राज्य घोषित करने की मांग, जानें मंत्री महेंद्र सिंह ने क्या कहा

मंडी: पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह (Kaul Singh Thakur on Pratibha singh) को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को (Kaul Singh Thakur Press conference) संबोधित करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रतिभा सिंह एक नॉन कॉन्ट्रोवर्शियल चेहरा हैं और उनके नेतृत्व में संगठन का बेहतरीन ढंग से संचालन होगा. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वे पूर्व में दो बार पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं और मौजूदा समय में वे अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं थे.

उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि चुनाव लड़ने वालों को अध्यक्ष पद (New Himachal congress President Pratibha singh) का दायित्व नहीं सौंपा जाएगा और चुनावों से पहले पार्टी का सीएम फेस भी घोषित नहीं किया जाएगा. इसलिए अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला चुने हुए विधायक और पार्टी हाईकमान करेगी. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी से किसी पद की मांग नहीं की, जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी गई, उन्होंने हमेशा उसका निर्वहन किया है.

कौल सिंह ठाकुर. (वीडियो)

वहीं, कौल सिंह ठाकुर ने हाल ही में हुए पेपर लीक मामले (Paper leak case Himachal) के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि यह सरकार की नाकामी के कारण ही हुआ है. इस पूरे प्रकरण में बड़े चेहरे शामिल हैं. लेकिन सिर्फ मोहरों को ही टारगेट करके कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने राज्य सरकार से इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर हैं, जिसके परिणामस्वरूप ही यह सब कुछ हो रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को सूखा ग्रस्त राज्य घोषित करने की मांग, जानें मंत्री महेंद्र सिंह ने क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.