धर्मपुर/मंडीः लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों की लगातार प्रदेश से घर वापसी जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला मंडी के धर्मपुर से 140 कश्मीरी श्रमिकों को घर वापस भेजा गया है. जिला प्रशासन ने श्रमिकों को कर्फ्यू पास मुहैया करवाया है. अभी तक 530 कश्मीरी श्रमिकी को घर वापस हो चुकी है.
एसडीएम धर्मपुर के माध्यम से कश्मीरी श्रमिक कर्फ्यू पास के लिए आवेदन कर रहे हैं. प्रशासन उन्हें घर भेजने में पूरी सहायता कर रही है. वैसे तो कश्मीरी मजदूर मार्च माह में ही अपने घर निकल जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते उनकी राह में रोड़ा अटका हुआ था.
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि जिन कश्मीरी मजदूरों के आवेदन आ रहे हैं, उनके आवेदन स्वीकृत करके उन्हें घर भेजा जा रहा है. अभी तक 530 कश्मीरी श्रमिकी की घर वापसी हो चुकी है. शनिवार को 140 श्रमिको की घर भेजा गया.
एसडीए ने कश्मीर श्रमिकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लखनपुर बॉर्ड पर बहुत भीड़ हो गई है. जैसे-जैसे वहां से अनुमति मिल रही है, उसी हिसाब से उनको घर भेजा जा रहा है.
कश्मीरी श्रमिकों ने शासन और प्रशासन को धन्यवाद किया है. इस मौके पर नायब तहसीलदार धर्मपुर ब्रह्मदत्त शर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे, जिनकी मौजूदगी में इन मजदूरों को रवाना किया गया.
पढ़ेंः किसानों के नुकसान की सरकार करेगी भरपाई! कृषि मंत्री बोले- CM से करेंगे चर्चा