करसोग: मंडी जिले के करसोग उपमंडल में उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे अधिक दामों को लेकर प्रशासन ने सप्लायरों सहित फल और सब्जी विक्रेताओं पर शिकंजा कस दिया है. सोमवार को एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सब्जी कारोबारियों को पक्का बिल रखने के आदेश जारी किए गए जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं.
सप्लायर से पक्का बिल लेने के निर्देश
बैठक में फल और सब्जी विक्रेताओं सहित सप्लायरों ने भाग लिया. प्रशासन ने फल और सब्जी विक्रेताओं को सब्जी खरीदते वक्त सप्लायर से पक्का बिल लेने को कहा है. इसी तरह से सप्लायरों को भी पक्का बिल देने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद भी कोई आदेशों की अवहेलना करता है तो ऐसे सप्लायरों का चालान काटा जाएगा. इसी तरह फल और सब्जी विक्रेताओं को भी पक्का बिल न रखने की लापरवाही महंगी पड़ सकती है.
प्रशासन को लगातार मिल रही थी शिकायत
प्रशासन को लगातार सब्जियों के अधिक दाम वसूलने की शिकायतें मिल रही थी. लोगों की शिकायत थी कि उपमंडल के विभिन्न बाजारों में मंडियों से कहीं अधिक रेट पर सब्जियां भेजी जा रही हैं. लोगों ने अधिक दामों पर फल और सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.
बिल न होने पर प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई
बता दें कि कुछ दिन पहले एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने खुद खाद्य निरीक्षक के साथ सब्जियों की दुकानों का निरीक्षण किया था. इस दौरान दुकानों के बाहर न तो मूल्य सूची लगी थी और न ही किसी सब्जी विक्रेता के पास पक्के बिल थे. इसके अतिरिक्त कुछ दुकानों में गली सड़ी सब्जियां भी पाई गई. इसके बाद प्रशासन ने अब और सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: हिमाचल के राजभवन तक पहुंचा कोरोना, राज्यपाल की पत्नी अस्पताल में भर्ती, हाउस स्टाफ के दो कर्मी भी पॉजिटिव