ETV Bharat / state

करसोग: 62 पंचायतों के लिए नए सिरे से सर्कल निर्धारित

करसोग के सभी तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों को नए सर्कल की जिम्मेवारी सौंपी गई है. इन व्यवस्थित किए गए सर्कल के आधार पर सभी तकनीकी सहायकों और जीआरएस को पंचायतें भी आवंटित की गई हैं.

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:18 PM IST

Karsog Panchayat new  circle decided by panchayat Officer
करसोग की 62 पंचायतों के नए सिरे से सर्कल निर्धारित

करसोग: उपमंडल करसोग में गठित आठ नई पंचायतों और कर्मचारियों को अपनी गृह पंचायत में न रखने के लिए सभी 62 पंचायतों के सर्कल को नए सिरे से निर्धारित किया गया है. इसके लिए विकास खंड करसोग के सभी तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों को नए सर्कल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

तकनीकी सहायकों और जीआरएस को पंचायतें आवंटित

इन व्यवस्थित किए गए सर्कल के आधार पर सभी तकनीकी सहायकों और जीआरएस को पंचायतें भी आवंटित की गई हैं. बीडीओ कार्यालय से जारी आदेशों के मुताबिक एक तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवक को 3 से 4 पंचायतों का काम देखना होगा. इसमें 9 तकनीकी सहायकों के पास 4-4 पंचायतें रहेंगी.

वहीं 9 तकनीकी सहायक 3-3 पंचायतों का जिम्मा देखेंगे. इसके अतिरिक्त आठ ग्राम रोजगार सेवक 4-4 पंचायतों का कार्य देखेंगे, जबकि 10 ग्राम रोजगार सेवकों के हिस्से 3-3 पंचायतें आई हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. सभी तकनीकी सहायकों व ग्राम रोजगार सेवकों को एक सप्ताह में कार्यभार संभालना होगा.

पढ़ें: एक खानदान से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम

किस सर्कल में कौन तकनीकी सहायक

नई व्यवस्था के मुताबिक तकनीकी सहायकों को जिन सर्कलों का जिम्मा मिला है. इसमें चेत सिंह को खील, दिनेश कुमार को कलाशन, हंसराज को पांगणा, पवन कुमार को गवालपुर, सुमनलता को महोग, पदमदेव को भन्थल, मीरा देवी को लोअर करसोग, गोपाल शर्मा को रिछणी, मनोज कुमार को डबरोट, बलदेव चंद को कांडा, रूपलाल को बगशाड़, खेमचंद को तत्तापानी, जगदीश कुमार को शाकरा, चिन्तराम को कांडी सपनोट, कर्मचंद मेहता को सराहन, राहुल कुमार को खादरा, रूपेश गुप्ता को बगैला और मुकेश कुमार को सवामाहूं सर्कल दिया गया है.

किस सर्कल का कौन होगा ग्राम रोजगार सेवक

बीडीओ कार्यालय से जारी आदेशों के मुताबिक ग्राम रोजगार सेवकों में रीना को मैंडी, रचना को दछेहण, जीतराम को भन्थल, यशपाल को कांडी सपनोट, दीवानचंद को बगशाड़, आशा को पांगणा, नूपराम को खील, गुलजारी लाल को परलोग, दिवाकर को सांविधार, गीतादेवी को बालीधार, भूपेंद्र कुमार को केलोधार, चमन लाल को तेबन, डोलाराम को महोग, परमानन्द को थली, भास्कर राम को बखरौट, शिवानी को डबरोट, होमेश्वरी को लोअर करसोग और गंगा देवी को चुराग सर्कल की जिम्मेवारी सौंपी गई है.

व्यवस्थित किए गए ग्राम पंचायत वृत

बीडीओ करसोग भवनेश चड्डा का कहना है कि ग्राम पंचायत के वृतों को पुनः व्यवस्थित किया गया है. इसमें तय सर्कल के मुताबिक ही तकनीकी सहायकों व ग्राम रोजगार सेवकों को पंचायतें भी आवंटित की गई हैं. उन्होंने कहा कि सभी को सात दिनों में अपना कार्यभार संभालना होगा.

ये भी पढ़ें: अपने आप को कानून से ऊपर ना समझें विपक्ष, नेतृत्व व दिशा विहिन पार्टी बनीं कांग्रेस: सीएम

करसोग: उपमंडल करसोग में गठित आठ नई पंचायतों और कर्मचारियों को अपनी गृह पंचायत में न रखने के लिए सभी 62 पंचायतों के सर्कल को नए सिरे से निर्धारित किया गया है. इसके लिए विकास खंड करसोग के सभी तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों को नए सर्कल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

तकनीकी सहायकों और जीआरएस को पंचायतें आवंटित

इन व्यवस्थित किए गए सर्कल के आधार पर सभी तकनीकी सहायकों और जीआरएस को पंचायतें भी आवंटित की गई हैं. बीडीओ कार्यालय से जारी आदेशों के मुताबिक एक तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवक को 3 से 4 पंचायतों का काम देखना होगा. इसमें 9 तकनीकी सहायकों के पास 4-4 पंचायतें रहेंगी.

वहीं 9 तकनीकी सहायक 3-3 पंचायतों का जिम्मा देखेंगे. इसके अतिरिक्त आठ ग्राम रोजगार सेवक 4-4 पंचायतों का कार्य देखेंगे, जबकि 10 ग्राम रोजगार सेवकों के हिस्से 3-3 पंचायतें आई हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. सभी तकनीकी सहायकों व ग्राम रोजगार सेवकों को एक सप्ताह में कार्यभार संभालना होगा.

पढ़ें: एक खानदान से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम

किस सर्कल में कौन तकनीकी सहायक

नई व्यवस्था के मुताबिक तकनीकी सहायकों को जिन सर्कलों का जिम्मा मिला है. इसमें चेत सिंह को खील, दिनेश कुमार को कलाशन, हंसराज को पांगणा, पवन कुमार को गवालपुर, सुमनलता को महोग, पदमदेव को भन्थल, मीरा देवी को लोअर करसोग, गोपाल शर्मा को रिछणी, मनोज कुमार को डबरोट, बलदेव चंद को कांडा, रूपलाल को बगशाड़, खेमचंद को तत्तापानी, जगदीश कुमार को शाकरा, चिन्तराम को कांडी सपनोट, कर्मचंद मेहता को सराहन, राहुल कुमार को खादरा, रूपेश गुप्ता को बगैला और मुकेश कुमार को सवामाहूं सर्कल दिया गया है.

किस सर्कल का कौन होगा ग्राम रोजगार सेवक

बीडीओ कार्यालय से जारी आदेशों के मुताबिक ग्राम रोजगार सेवकों में रीना को मैंडी, रचना को दछेहण, जीतराम को भन्थल, यशपाल को कांडी सपनोट, दीवानचंद को बगशाड़, आशा को पांगणा, नूपराम को खील, गुलजारी लाल को परलोग, दिवाकर को सांविधार, गीतादेवी को बालीधार, भूपेंद्र कुमार को केलोधार, चमन लाल को तेबन, डोलाराम को महोग, परमानन्द को थली, भास्कर राम को बखरौट, शिवानी को डबरोट, होमेश्वरी को लोअर करसोग और गंगा देवी को चुराग सर्कल की जिम्मेवारी सौंपी गई है.

व्यवस्थित किए गए ग्राम पंचायत वृत

बीडीओ करसोग भवनेश चड्डा का कहना है कि ग्राम पंचायत के वृतों को पुनः व्यवस्थित किया गया है. इसमें तय सर्कल के मुताबिक ही तकनीकी सहायकों व ग्राम रोजगार सेवकों को पंचायतें भी आवंटित की गई हैं. उन्होंने कहा कि सभी को सात दिनों में अपना कार्यभार संभालना होगा.

ये भी पढ़ें: अपने आप को कानून से ऊपर ना समझें विपक्ष, नेतृत्व व दिशा विहिन पार्टी बनीं कांग्रेस: सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.