करसोग: प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर लगतार बढ़ता जा रहा, लेकिन जनप्रतिनिधि नियमों का ताक पर रखकर दूसरों को कोविड नियमों का पालन करने की बात कह रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले करसोग से भाजपा विधायक हीरालाल मास्क लगाए बिना बस स्टैंड बाजार में घूमते नजर आए. उनके कार्यक्रताओं में एक-दो को छोड़कर सभी ने मास्क लगा रखा था, लेकिन बिना मास्क लगाए विधायक साहब ठसक में चल रहे थे.
अब विधायक हीरालाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने भी चुटकी लेनी शुरू कर दी है. मामले को लेकर मंडी संसदीय क्षेत्र से युकां के उपप्रधान गुरबख्श ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक हीरालाल को बस स्टैंड के समीप बिना मास्क के घूमते हुए देखा गया है. उन्होंने कहा कि विधायक करसोग अस्पताल में अभी डॉक्टरों की नियुक्ति कराने में असफल रहे. वहीं , विधायक हीरालाल कोरोना संकट में मास्क न पहनकर नियमों को दरकिनार कर रहे हैं. विधायक सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं पर किसी को दिखाई नहीं दे रहा.
कांग्रेस लगातार कर रही विरोध
भाजपा नेताओं के खुलेआम कोविड नियमों को तोड़ने को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही. कांग्रेस ने कई बार सरकार पर आरोप लगाया है. कांग्रेस बीजेपी नेताओं को कोरोना स्प्रेडर तक कह चुकी है. अब हीरा लाल के वीडियो ने कांग्रेस को एक बार फिर हमलावर होने का मौका दे दिया है.