ETV Bharat / state

करसोग में कल विधायक लोगों के संग मनाएंगे होली, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

हिमाचल के करसोग में मंडी शिवरात्रि महोत्सव की तर्ज पर होली का त्योहार मनाया जाएगा. इस तयोहार की खास बात यह होगी की इसमें खुद स्थानीय विधायक स्थानीय लोगों के साथ होली खेलेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 3:10 PM IST

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में रंगोत्सव होली को इस बार खास अंदाज में मनाया जाएगा. यहां सोमवार को स्थानीय विधायक दीपराज बरल ग्राउंड में लोगों के संग होली खेलेंगे. यही नहीं होली पर्व को यादगार बनाने के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया हैं. जिसमें सुकेती नाटी किंग पाल सिंह मंच पर से धमाल मचाएंगे. ऐसे में लोग पहाड़ी धुनों पर गुलाल उड़ाते थिरकते हुए नजर आएंगे.

करसोग के इतिहास में पहली होली पर्व पर इस तरह का खास आयोजन होने जा रहा है. जिसका जिम्मा खुद स्थानीय विधायक दीपराज ने संभाला हैं. उन्होंने करसोग वासियों से कार्यक्रम में पहुंच कर शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है. ताकि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलकर होली पर्व को हर्षोल्लास से मना सके.

शिवरात्रि की तरह मनाई जाएगी होली- करसोग में मंडी की शिवरात्रि की तरह ही हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया जाता है. बस स्टैंड से लोग कई टोलियों में ढोल नगाड़ों की थाप पर गुलाल उड़ाते हुए ममलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचते हैं. यहां पर विधि पूर्वक पूजा अर्चना के साथ भगवान भोले नाथ को प्रसाद चढ़ाकर आपसी भाईचारे को बनाए रखने की कामना की जाती हैं. इस दिन लोगों के घरों में बबरू और भल्ले सहित कई तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं, लेकिन अबकी बार होली पर्व को खास अंदाज से मनाने के लिए विधायक दीपराज ने लोगों के साथ होली खेलने और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखे जाने की पहल की है.

करसोग में कल बाजार रहेगा बंद- करसोग में होली पर्व पर बाजार बंद रहेगा, ताकि कारोबारी भी लोगों के साथ होली के रंगों में रंग सके. होली को खास अंदाज में मनाने के लिए बरल ग्राउंड में पंडाल सजाया जाएगा. जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सुकेती नाटी किंग पाल सिंह अपनी मधुर आवाज से लोगों को झूमने के लिए विवश करेंगे.

करसोग की जनता मेरा परिवार: दीपराज- स्थानीय विधायक दीपराज ने होली पर्व पर लोगों को बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि करसोग की जनता मेरे परिवार की तरह है. ऐसे में आपसी भाईचारे को और मजबूत करने के लिए बरल ग्राउंड में लोगों के साथ होली मनाई जाएगी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया हैं. जिसके लिए विधायक दीपराज ने लोगों से बरल ग्राउंड पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया हैं.

ये भी पढ़ें: SIRMAUR: महिलाएं निखार रहीं ब्यूटी पार्लर से अपना करियर, आर्थिकी को कर रहीं सुदृढ़

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में रंगोत्सव होली को इस बार खास अंदाज में मनाया जाएगा. यहां सोमवार को स्थानीय विधायक दीपराज बरल ग्राउंड में लोगों के संग होली खेलेंगे. यही नहीं होली पर्व को यादगार बनाने के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया हैं. जिसमें सुकेती नाटी किंग पाल सिंह मंच पर से धमाल मचाएंगे. ऐसे में लोग पहाड़ी धुनों पर गुलाल उड़ाते थिरकते हुए नजर आएंगे.

करसोग के इतिहास में पहली होली पर्व पर इस तरह का खास आयोजन होने जा रहा है. जिसका जिम्मा खुद स्थानीय विधायक दीपराज ने संभाला हैं. उन्होंने करसोग वासियों से कार्यक्रम में पहुंच कर शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है. ताकि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलकर होली पर्व को हर्षोल्लास से मना सके.

शिवरात्रि की तरह मनाई जाएगी होली- करसोग में मंडी की शिवरात्रि की तरह ही हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया जाता है. बस स्टैंड से लोग कई टोलियों में ढोल नगाड़ों की थाप पर गुलाल उड़ाते हुए ममलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचते हैं. यहां पर विधि पूर्वक पूजा अर्चना के साथ भगवान भोले नाथ को प्रसाद चढ़ाकर आपसी भाईचारे को बनाए रखने की कामना की जाती हैं. इस दिन लोगों के घरों में बबरू और भल्ले सहित कई तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं, लेकिन अबकी बार होली पर्व को खास अंदाज से मनाने के लिए विधायक दीपराज ने लोगों के साथ होली खेलने और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखे जाने की पहल की है.

करसोग में कल बाजार रहेगा बंद- करसोग में होली पर्व पर बाजार बंद रहेगा, ताकि कारोबारी भी लोगों के साथ होली के रंगों में रंग सके. होली को खास अंदाज में मनाने के लिए बरल ग्राउंड में पंडाल सजाया जाएगा. जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सुकेती नाटी किंग पाल सिंह अपनी मधुर आवाज से लोगों को झूमने के लिए विवश करेंगे.

करसोग की जनता मेरा परिवार: दीपराज- स्थानीय विधायक दीपराज ने होली पर्व पर लोगों को बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि करसोग की जनता मेरे परिवार की तरह है. ऐसे में आपसी भाईचारे को और मजबूत करने के लिए बरल ग्राउंड में लोगों के साथ होली मनाई जाएगी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया हैं. जिसके लिए विधायक दीपराज ने लोगों से बरल ग्राउंड पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया हैं.

ये भी पढ़ें: SIRMAUR: महिलाएं निखार रहीं ब्यूटी पार्लर से अपना करियर, आर्थिकी को कर रहीं सुदृढ़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.