करसोग: प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में लोगों के लोहड़ी मेले के बहिष्कार के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन नींद से जाग गया है. करसोग के पीडब्ल्यू विभाग ने सरकार की लताड़ के बाद तत्तापानी में शिमला-करसोग मुख्य मार्ग से स्नानागार को जोड़ने वाले लिंक रोड को पक्का करने का कार्य शुरू कर दिया है.
स्थानीय लोगों की नाराजगी के बाद विधायक हीरा लाल ने प्रशासन को खस्ताहाल सड़क को जल्द से जल्द पक्का करने के निर्देश जारी किए थे. इसके बाद पीडब्ल्यू विभाग ने बिना देरी किए सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू कर दिया है. पीडब्ल्यू विभाग का कहना है कि नवंबर के अंत तक सड़क की मेटलिंग और चक्का टायल लगाने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा. मौसम को देखते हुए अभी स्नानागार से आगे की सड़क की टायरिंग के कार्य को पूरा किया. अब एक दो दिनों में मुख्य मार्ग से स्नानागार तक बची हुई सड़क में चक्का टायल लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में दो साल बाद सड़क की सुध लेने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
सर्दियों के मौसम में आते हैं हजारों श्रद्धालु
बता दें कि सर्दियों के मौसम में तत्तापानी तीर्थ स्थल में पवित्र स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. इसमें प्रदेश समेत देश और विदेश से भी पर्यटक स्नान करने तत्तापानी आते हैं. यहां जनवरी में जिला स्तरीय लोहड़ी मेला लगता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पिछले दो सालों में लगातार मकर संक्रांति पर लगने वाले मेले में आ चुके हैं. इस बार भी मुख्यमंत्री के मकर संक्रांति मेले में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इसे देखते हुए करसोग प्रशासन ने लोहड़ी से पहले यहां पर स्नानागार की हालत सुधारने के भी निर्देश जारी किए हैं.
दो साल पहले घोषित किया था जिला स्तरीय मेला
प्रदेश में मंडी से संबंध रखने वाले जयराम के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने अपने डेढ़ महीने के कार्यकाल में ही तत्तापानी में आयोजित होने वाले लोहड़ी मेला को जिला स्तरीय करने की घोषणा की थी. तत्तापानी तीर्थ स्थल मुख्यमंत्री के अपने गृह जिला मंडी में पड़ता है. ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि अब जल्द ही पर्यटन स्थल तत्तापानी का कायाकल्प होगा, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी करसोग प्रशासन ने विकासकार्यों में तेजी नहीं दिखाई थी. इसे देखते हुए यहां की जनसंघर्ष समिति को सार्वजनिक तौर पर लोहड़ी मेले का बहिष्कार करने का निर्णय लेना पड़ा था.
विधायक ने दिया कार्य पूरा करने का भरोसा
करसोग विधायक हीरा लाल का कहना है कि तत्तापानी में स्नान करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसे देखते हुए मुख्यमार्ग से स्नानागार तक सड़क को पक्का करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस कार्य को नवंबर माह के अंत तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंडी के सांसद मेले में आएंगे.
ये भी पढ़ें: Breaking: पंडोह डैम के पास लुढ़की कार, तीन लोगों की मौके मौत, तीन घायल