मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में होने वाला जंजैहली टूरिज्म फेस्टिवल इस बार नए स्वरूप में नजर आएगा. आगामी 11 से 14 जुलाई तक होने वाले फेस्टिवल में शुभारंभ या समापन अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर भी शिरकत कर सकते हैं.
समारोह में इस बार कई नए इवेंट शामिल किए गए हैं. इसी के साथ विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों की राशि में दो से चार गुना बढ़ोतरी की गई है. फेस्टिवल में सराज की समृद्ध संस्कृति देखने को मिलेगी.
सीएम के गृह विस क्षेत्र के रमणीक स्थल जंजैहली को विश्व मानचित्र में लाने के लिए यह प्रयास हो रहा है. फेस्टिवल से एक सप्ताह पूर्व ट्रेवल एंजेट मीट और फेम ट्रिप भी आयोजित किया जाएगा. इसमें दिल्ली के करीब 40 ट्रेवल एंजेट शरीक होंगे. यहां की वादियां निहारने के बाद वह यहां आने के लिए पर्यटकों को प्रेरित करेंगे.
हिमाचल टूरिज्म के सौजन्य से आयोजित किए जा रहे जंजैहली टूरिज्म फेस्टिवल में इस बार 11 इवेंट करवाएं जाएंगे जिसमें क्वीन ऑफ सराजए मेलोडी ऑफ सराज, सिराजी फोक फेस्टिवल, फेस्टिवल परेड एवं झांकी, फोटोग्राफी फेस्टिवल, प्रदर्शनी, महोत्सव सोवेनिर, रंगोली प्रतियोगिता, पारम्परिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता और स्वच्छ सराज स्वस्थ सराज प्रतियोगिता प्रमुख रूप से शामिल होंगे. इस बार के फेस्टिवल में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों के लिए टूरिज्म विभाग ने आकर्षक ईनाम रखे हैं.
क्वीन ऑफ सिराज प्रतियोगिता के प्रथम को 35, द्वितीय 25 और तृतीय 15 हजार, मेलोडी ऑफ सिराज के प्रथम को 25, द्वितीय 15 और तृतीय को 10 हजार, सिराजी फोक फेस्टिवल के प्रथम को 25, द्वितीय को 15 और तृतीय को 10 हजार, फेस्टिवल परेड एवं झांकी के प्रथम को 40, द्वितीय को 25 और तृतीय को 15 हजार, फोटोग्राफी फेस्टिवल के प्रथम को 2 हजार और द्वितीय को 1 हजार, फूड फेस्टिवल को 5, द्वितीय को 3 हजार और तृतीय को 15 सौ, रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम को 5, द्वितीय को 3 हजार और तृतीय को 2 हजार, पारम्परिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता के प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 51 हजार, द्वितीय को 35 हजार और तृतीय को 25 हजार और स्वच्छ सराज स्वस्थ सिराज प्रतियोगिता के प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 8 हजार, द्वितीय को 5 हजार और तृतीय को 3 हजार की ईनाम राशि टूरिज्म विभाग की ओर से दी जाएगी.
एसडीएम जंजैहली सुरेंद्र मोहन ने बताया कि जंजैहली टूरिज्म फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. कई नए इंवेट शामिल किए गए हैं. ट्रेवल एजेंट मीट भी फेस्टिवल से पहले होगी ताकि फेस्टिवल में पर्यटक अधिक से अधिक शामिल हो सकें. फेस्टिवल में पारंपरिक चीजें भी देखने को मिलेंगी.
ये भी पढ़ें - बड़ा देव कमरुनाग के सरानाहुली मेले में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, हर साल झील में चढ़ता है लाखों का सोना-चांदी