ETV Bharat / state

जंजैहली पर्यटन महोत्सव-2019 का आगाज, झांकी में दिखी ठेठ सिराजी संस्‍कृति - पर्यटन महोत्‍सव

मंडी में जंजैहली पर्यटन महोत्‍सव-2019 का विधिवत रूप से आगाज हुआ. महोत्‍सव का आगाज वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया. गुरूवार को मेलोडी ऑफ सराज का पहला राउंड आयोजित किया गया.

जंजैहली पर्यटन महोत्‍सव
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 8:18 PM IST

मंडी: जिले में जंजैहली पर्यटन महोत्‍सव-2019 का विधिवत रूप से आगाज हुआ. महोत्‍सव के आगाज पर 19 महिला मंडलों द्वारा कई झांकियां निकाली गई, जिसमें ठेठ सिराजी संस्‍कृति की झलक देखने को मिली. महोत्‍सव का आगाज वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया.

गौरतलब है कि जंजैहली पर्यटन महोत्सव के माध्यम से अनेक गतिविधियां चलाई जा रही हैं, जिसमें गुरूवार को मेलोडी ऑफ सराज का पहला राउंड आयोजित किया गया. बता दें कि जंजैहली में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां पर्यटन को विकसित करने के लिए जंजैहली पर्यटन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है ताकि जंजैहली को पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर लाया जा सके.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन विकास पर 1892 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. केंद्र सरकार ने प्रदेश की नई राहें नई मजिलें योजना के तहत ये धनराशि मंजूर की है. योजना के तहत प्रदेश के अनछुए पर्यटन गणतव्यों को विकसित किया जाएगा. इसके तहत जंजैहली समेत चांशल और बीड़-बिलिंग क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-कांगड़ा में मंदिर के पास झाड़ियों में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री देश-विदेश से हिमाचल में निवेश लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. नंबर में धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की जाएगी, जिसके माध्यम से प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. उन्होंने कहा कि वन विभाग सराज विधानसभा क्षेत्र में विकास गतिविधियों पर 20 करोड़ रुपये खर्च रहा है.

वीडियो

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सराज क्षेत्र के लिए 15 नए बस रूट चलाए गए हैं. कांगणी-शिकारी व शिकारी-कटारू के लिए हैली टैक्सी पैड पर 50 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं. सराज क्षेत्र में 27 करोड़ रूपये की लागत से पर्यटक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है.

वन मंत्री ने महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 19 महिला मंडलों द्वारा निकाली गई झांकी के लिए दस-दस हजार रूपये और महोत्सव आयोजन समिति को 25 हजार रूपये देने की घोषणा की. उन्होंने ढीमकटारू पंचायत के चार युवक मंडलों को वॉलीबॉल व क्रिकेट किट देने, जंजैहली स्कूल में बैडमिंटन कोर्ट व इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की. उन्होंने महोत्सव में लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया. एसडीएम थुनाग सुरेन्द्र मोहन शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उत्सव की जानकारी दी.

ये भी पढे़ं-शिमला में सड़क किनारे बेतरतीब नहीं खड़े होंगे वाहन, शहर में बनेंगी 144 स्टील पार्किंग

मंडी: जिले में जंजैहली पर्यटन महोत्‍सव-2019 का विधिवत रूप से आगाज हुआ. महोत्‍सव के आगाज पर 19 महिला मंडलों द्वारा कई झांकियां निकाली गई, जिसमें ठेठ सिराजी संस्‍कृति की झलक देखने को मिली. महोत्‍सव का आगाज वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया.

गौरतलब है कि जंजैहली पर्यटन महोत्सव के माध्यम से अनेक गतिविधियां चलाई जा रही हैं, जिसमें गुरूवार को मेलोडी ऑफ सराज का पहला राउंड आयोजित किया गया. बता दें कि जंजैहली में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां पर्यटन को विकसित करने के लिए जंजैहली पर्यटन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है ताकि जंजैहली को पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर लाया जा सके.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन विकास पर 1892 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. केंद्र सरकार ने प्रदेश की नई राहें नई मजिलें योजना के तहत ये धनराशि मंजूर की है. योजना के तहत प्रदेश के अनछुए पर्यटन गणतव्यों को विकसित किया जाएगा. इसके तहत जंजैहली समेत चांशल और बीड़-बिलिंग क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-कांगड़ा में मंदिर के पास झाड़ियों में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री देश-विदेश से हिमाचल में निवेश लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. नंबर में धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की जाएगी, जिसके माध्यम से प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. उन्होंने कहा कि वन विभाग सराज विधानसभा क्षेत्र में विकास गतिविधियों पर 20 करोड़ रुपये खर्च रहा है.

वीडियो

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सराज क्षेत्र के लिए 15 नए बस रूट चलाए गए हैं. कांगणी-शिकारी व शिकारी-कटारू के लिए हैली टैक्सी पैड पर 50 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं. सराज क्षेत्र में 27 करोड़ रूपये की लागत से पर्यटक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है.

वन मंत्री ने महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 19 महिला मंडलों द्वारा निकाली गई झांकी के लिए दस-दस हजार रूपये और महोत्सव आयोजन समिति को 25 हजार रूपये देने की घोषणा की. उन्होंने ढीमकटारू पंचायत के चार युवक मंडलों को वॉलीबॉल व क्रिकेट किट देने, जंजैहली स्कूल में बैडमिंटन कोर्ट व इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की. उन्होंने महोत्सव में लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया. एसडीएम थुनाग सुरेन्द्र मोहन शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उत्सव की जानकारी दी.

ये भी पढे़ं-शिमला में सड़क किनारे बेतरतीब नहीं खड़े होंगे वाहन, शहर में बनेंगी 144 स्टील पार्किंग

Intro:मंडी : जंजैहली पर्यटन महोत्‍सव 2019 का आगाज वीरवार को विधिवत रूप हुआ। महोत्‍सव के आगाज पर झांकियां निकाली गई। जिसमें ठेठ सिराजी संस्‍कृति की झलक देखने को मिली। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 19 महिला मंडलों द्वारा निकाली गयीजंजैहली पर्यटन महोत्सव के माध्यम से अनेक गतिविधियां चलाई जा रही है। जिसमें वीरवार को मैलोडी ऑफ सराज का पहला राउंड आयोजित किया गया। महोत्‍सव के आगाज वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया।Body:इस मौके पर वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा हिमाचल में पर्यटन विकास पर 1892 करोड़ रुपए खर्चे जाएंगे। केंद्र सरकार ने प्रदेश की नई राहें नई मजिलें योजना के तहत ये धनराशि मंजूर की है। योजना के तहत प्रदेश के अनछुए पर्यटन गणतव्यों को विकसित किया जाएगा। इसके तहत जंजैहली समेत चांशल और बीड़-बिलिंग क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री देश-विदेश से हिमाचल में निवेश लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। नवम्बर माह में धर्मष्शाला में ग्लोबल इनवेस्टर आयेाजिति की जाएगी, जिसके माध्यम से प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपए के निवेश की संभावना हैं। वन विभाग सराज विधानसभा क्षेत्र में विकास गतिविधियों पर 20 करोड़ रूपये खर्च रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सराज क्षेत्र के लिए 15 नए बस रूट चलाए गए हैं । कांगणी-शिकारी, शिकारी-कटारू के लिए हैली टैक्सी पैड पर 50 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं । सराज क्षेत्र में 27 करोड़ रूपये की लागत से पर्यटक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। वन मंत्री ने महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 19 महिला मंडलों द्वारा निकाली गयी झांकी के लिए दस-दस हजार रूपये तथा महोत्सव आयोजन समिति को 25 हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने ढीमकटारू पंचायत के चार युवक मंडलों को बालीबाल व क्रिकेट किट देने, जंजैहली स्कूल में बैडमिंटन कोर्ट तथा इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने महोत्सव में लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। एसडीएम थुनाग सुरेन्द्र मोहन शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उत्सव की जानकारी दी।

बाइट- गोविंद सिंह ठाकुर, वन व परिहवन मंत्री। Conclusion: बता दें कि जंजैहली में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, यहां पर्यटन को विकसित करने के लिए जंजैहली पर्यटन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, ताकि जंजैहली को पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर लाया जा सके। इस मौके पर वन मंत्री की धर्म पत्नी रजनी ठाकुर, विभिन्न बोर्डो के निदेशक मंडल के सदस्य शेर सिंह, भीषम, पीताम्बर, कमल राणा, जिला परिषद सदस्य कमल किशोर, प्रधान ढीमकटारू पंचायत हुक्मा देवी, अरण्यपाल उपासना पटियाल, वन मंडलाधिकारी टीआर धीमान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
Last Updated : Jul 11, 2019, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.