ETV Bharat / state

Himachal Disaster: बेघर हो चुके लोगों के पुर्नवास के लिए प्रभावी कदम उठाए प्रदेश सरकार: जयराम ठाकुर - नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

मंडी पहुंचे पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बेघर लोगों के पुर्नवास के लिए प्रदेश सरकार से प्रभावी कदम उठाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने शिल्हाकिपड़ से लेकर पंडोह तक प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. जयराम ठाकुर ने कहा विपदा की इस घड़ी में भाजपा उनके साथ है. पढ़ें पूरी खबर.. (Himachal Disaster) (jairam Thakur)

Jairam Thakur visits affected areas of Mandi
जयराम ठाकुर ने किया मंडी के प्रभावित इलाकों का दौरा
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 4:44 PM IST

जयराम ठाकुर की हिमाचल सरकार से मांग

मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शनिवार को मंडी सदर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शिल्हाकिपड़, 4, 6, 7, 9 मील और पंडोह सहित कैंची मोड़ का दौरा किया. जहां जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावितों के साथ मुलाकात करके उनके दुख दर्द को सांझा करने का प्रयास किया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से घर से बेघर हो चुके लोगों के पुर्नवास के लिए तुरंत प्रभाव से प्रभावी कदम उठाने की मांग उठाई है.

'पुर्नवास के लिए सरकार उठाए प्रभावी कदम': दरअसल, जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र शिल्हाकिपड़, मील और पंडोह सहित कैंची मोड़ तक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती. बहुत से लोग घर से बेघर हो चुके हैं, कईयों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं तो कईयों के गिरने की कगार पर पहुंच चुके हैं. वहीं, कई घर ऐसे हैं जो अब रहने के लायक ही नहीं बचे हैं. ऐसे में जो लोग घर से बेघर हो गए हैं उनके पुर्नवास के लिए प्रदेश सरकार तुरंत प्रभाव से प्रभावी कदम उठाए.

प्रभावितों के साथ खड़ी है भाजपा: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में भाजपा प्रभावितों के साथ खड़ी है. सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेकर प्रभावितों की हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडी नगर निगम ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए बेहतरीन कार्य किया है और कर भी रहे हैं. यह समय एक दूसरे की मदद करने का है और लोग ऐसा कर भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्राकृतिक आपदा राहत में भी सरकार कर रही बंदर बांट: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर की हिमाचल सरकार से मांग

मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शनिवार को मंडी सदर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शिल्हाकिपड़, 4, 6, 7, 9 मील और पंडोह सहित कैंची मोड़ का दौरा किया. जहां जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावितों के साथ मुलाकात करके उनके दुख दर्द को सांझा करने का प्रयास किया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से घर से बेघर हो चुके लोगों के पुर्नवास के लिए तुरंत प्रभाव से प्रभावी कदम उठाने की मांग उठाई है.

'पुर्नवास के लिए सरकार उठाए प्रभावी कदम': दरअसल, जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र शिल्हाकिपड़, मील और पंडोह सहित कैंची मोड़ तक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती. बहुत से लोग घर से बेघर हो चुके हैं, कईयों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं तो कईयों के गिरने की कगार पर पहुंच चुके हैं. वहीं, कई घर ऐसे हैं जो अब रहने के लायक ही नहीं बचे हैं. ऐसे में जो लोग घर से बेघर हो गए हैं उनके पुर्नवास के लिए प्रदेश सरकार तुरंत प्रभाव से प्रभावी कदम उठाए.

प्रभावितों के साथ खड़ी है भाजपा: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में भाजपा प्रभावितों के साथ खड़ी है. सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेकर प्रभावितों की हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडी नगर निगम ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए बेहतरीन कार्य किया है और कर भी रहे हैं. यह समय एक दूसरे की मदद करने का है और लोग ऐसा कर भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्राकृतिक आपदा राहत में भी सरकार कर रही बंदर बांट: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.