धर्मपुर/मंडी: प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद समर्थकों में मायूसी छा गई है. लोग जल्द मंत्री के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. जलशक्ति मंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने शुभचिंतकों का धन्यवाद किया है. साथ ही महेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि शुभचिंतकों की दुआ से वह जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगे.
आपको बता दें कि जलशक्ति मंत्री धर्मपुर क्षेत्र का दौरा करके शिमला लौटे थे और वापस लौटकर वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया. मंत्री ने खुद ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. मंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से धर्मपुर के लोगों व अधिकारियों में डर का माहौल है. वहीं, धर्मपुर दौरे के दौरान मंत्री के साथ मौजूद अधिकारियों व लोगों ने खुद को आइसोलेट भी किया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मंत्री के पूरे स्टाफ का शिमला में कोरोना टेस्ट करवाया गया और सभी को 15 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, धर्मपुर में अभी तक किसी का टेस्ट नहीं हुआ है. मंत्री ने स्वयं भी लोगों से अपील की है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेट कर लें और सभी अपना कोरोना टेस्ट भी करवाएं.
मंत्री की अपील के बाद बहुत से लोगों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह का पूरा परिवार भी होम क्वारंटाइन हो गया है और जल्दी ही पूरे परिवार के कोरोना टेस्ट भी किए जाएंगे.