मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भू-जल स्तर में गिरावट बेहद चिंताजनक है, इसमें सुधार लाने के लिए बारिश के पानी का संचय करना होगा. आज के समय की मांग है कि वर्षा के पानी को व्यर्थ न बहने दें. उन्होंने कहा कि जल संग्रहण टैंक, तालाब व अन्य तरीके से वर्षा जल का संचय करें.
मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बचाए गए पानी को ही खेतों की सिंचाई के प्रयोग में लाएं. वह धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ के बाद धर्मपुर, गधैड़ा, सजाओपिपलू, दरवाड़, घरसबाड़ा में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण से आने वाले समय में जल संकट से बचा जा सकता है. इनके संरक्षण व रखरखाव के लिए जन भागीदारी जरूरी है ताकि इन्हें लंबे समय तक जीवंत रखा जा सके. उन्होंने लोगों से समय समय पर खातियों-बावड़ियों की सफाई करते रहने का आग्रह किया. महेंद्र सिंह ठाकुर ने बुधवार को धर्मपुर विधान सभा के तहत करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया.
उन्होंने लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से लोंगणी से सजाओ सड़क के सुधार कार्य और 2 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से पाडछू से सजाओ सड़क के सुधार कार्य का शुभारंभ किया. इसके अलावा 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सजाओ पिपलू पंचायत के ग्ररोड़ू सम्पर्क सड़क में कंक्रीट डालने के कार्य और 71 लाख 68 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरवाड़ के आवासीय भवन और पेयजल योजना कसयाणा का भी शुभारंभ किया. इस योजना से दरवाड़ पंचायत के गांव घरवासरा के लोग लाभान्वित होंगे.
इससे पहले मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर और गोपालपुर विकास खंडों के बागवानी, कृषि, भू संरक्षण और जाइका प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यां की समीक्षा की. उन्होंने सजाओपिपलू में धर्मपुर बहुउद्देशीय विकास समिति के कार्यालय और स्किल डेवलॉपमेंट और वेलफेयर सोसाइटी के प्लेटिनम एजुकेशन सेंटर का भी शुभारंभ किया.